
आजमगढ़ (Uttar Pradesh). यूपी के आजमगढ़ में सात फेरे लेने जा रहे दूल्हे की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में तुरंत ही नाकेबंदी कर दी, लेकिन कोई सफलता हाथ न लगी। गोली लगने के बाद दूल्हे को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या है पूरा मामला
मामला मेहनगर थाना क्षेत्र का है। यहां के सिंहपुर गांव के रहने वाले हरीश चंद्र गुप्ता के बेटे सुमित (25) की शादी लालगंज के लाल बहादुर की बेटी से तय हुई थी। सुमित नोएडा के किसी प्राइवेट फर्म में जॉब करता था। शादी के लिए 15-20 दिन पहले घर आया था। मंगलवार को बारात धूमधाम से घर से निकली। बारात लालगंज बाजार की ओर बढ़ रही थी कि मसीरपुर तिराहे के पास बारात में घुसे दो युवकों ने कार में बैठे दूल्हे सुमित पर फायर कर दिया। गोली कार का शीशा तोड़ते हुए सीधे सुमित के सिर में लगी। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए।
दुल्हन को रो रोकर हुआ बुरा हाल
मृतक के पिता हरिश ने कहा, बेटा तो बाहर रहकर जॉब करता था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पता नहीं क्यों उसी के साथ ऐसा हुआ। वहीं, बारात का इंतजार कर रही दुल्हन का रो रोकर बुरा हाल है।
नाराज बारातियों ने अस्पताल में ही शुरू कर दी तोड़फोड़
आनन-फानन में दूल्हे को टीकरगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद नाराज बारातियों में स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह ने कहा- जांच की रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।