घोड़ी पर चढ़कर बारात के लिए तैयार था दूल्हा, तभी पहुंची एक लड़की ने दिखाया ऐसा सबूत कि बिखर गई खुशियां

यूपी के कानपुर में उस समय हड़कम्प मच गया जब दुल्हन के घर जाने के लिए तैयार एक बारात के सामने आकर एक युवती बवाल काटने लगी। युवती दूल्हे को ही अपना पति बताते हुए हंगामा करने लगी

Chandan Saha | Published : Jul 2, 2020 11:06 AM IST / Updated: Jul 02 2020, 04:46 PM IST

कानपुर(Uttar Pradesh). यूपी के कानपुर में उस समय हड़कम्प मच गया जब दुल्हन के घर जाने के लिए तैयार एक बारात के सामने आकर एक युवती बवाल काटने लगी। युवती दूल्हे को ही अपना पति बताते हुए हंगामा करने लगी। लोग कुछ समझ पाते इसी बीच युवती ने फोन करके पुलिस को बुला लिया। उसने पुलिस को दूल्हा बने युवक के साथ अपनी शादी की तस्वीर व मोबाइल में कुछ मैसेज दिखाए। जिसके बाद पुलिस दोनों को थाने ले कर चली गई। 

मामला यूपी के कानपुर देहात के लालजी पुरवा गांव का है। यहां का रहने वाला एक युवक श्रीनगर में सीआरपीएफ में तैनात है। युवक का विवाह पुखरायां निवासी युवती से तय हुआ था। मंगलवार को बारात जानी थी। देर शाम बारात निकासी की रस्म चल रही थी। लोग संगीत की धुन पर थिरक रहे थे। हर ओर खुशी का माहौल था इसी बीच कानपुर के शिवराजपुर इलाके की रहने वाली एक युवती वहां पहुंची और हंगामा करने लगी। युवती दूल्हे को ही अपना पति बताने लगी।

Latest Videos

दोनों को साथ ले गई पुलिस 
दूल्हे व उसके परिजनों ने युवती को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन उसका हंगामा जारी ही रहा। वह बस ये शादी रोकने की जिद पर अड़ी रही और दूल्हे को अपना पति बताती रही। बात न बनने पर युवती ने ही पुलिस को फोन किया। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सारी स्थिति का जायजा लिया। युवती ने पुलिस को दूल्हे के साथ अपनी शादी की तस्वीरें व मोबाइल में कुछ मेसेज दिखाए। जिसके बाद पुलिस दोनों को साथ लेकर थाने चली गई।

नहीं गई बारात,टूट गई शादी 
पुलिस दूल्हे को थाने ले गई। घटना के बाद बारात नहीं गई। उधर, पुलिस ने दूल्हे के परिजनों से दुल्हन के घर वालों को घटना की जानकारी दिलवाई तो उन्होंने विवाह से भी मना कर दिया। एसएसआई विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि युवती ने युवक को पति बताकर फोटो दिखाई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah