दबंग खनन माफियाओं के बढ़ते हौसले, जिला खनन अधिकारी को फोन पर दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में जिला खनन अधिकारी सुभाष सिंह को एक दबंग खनन माफिया ने फोन पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी जिलाधिकारी और एसएसपी को दी तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

इटावा: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार एक तरफ अपराधियों के हौसले पस्त करने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर दबंगों के हौसले बुलंद होते दिख रहे है। इसी कड़ी में यूपी-एमपी बॉर्डर से अवैध खनन परिवहन पर शिकंजा कसने वाले खनन अधिकारी को जान से मारने की धमकी मिली है। जिला खनन अधिकारी सुभाष सिंह को मध्यप्रदेश के फोन से धमकी भरी कॉल आई। अवैध खनन माफियाओं ने खनन अधिकारी को धमकी दी है। 

सरकारी नंबर पर मिली जान से मारने की धमकी
पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह ने मंगलवार को बताया कि जिला खनन अधिकारी के सरकारी मोबाइल नंबर पर किसी दबंग ने जान से मारने की धमकी दी है। इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच और दो अन्य टीमें दबंग शख्स की खोजबीन करके उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी हुई है। क्राइम ब्रांच के अलावा तीन टीमें खनन माफिया की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी हुई है। फोन पर धमकी देने वाला अपना नाम नहीं बता रहा है लेकिन वह खनन अधिकारी को लगातार नष्पिक्ष ढंग से काम करने के लिए धमका रहा है।

Latest Videos

एसएसपी व जिलाधिकारी की दी जानकारी
जिला खनन अधिकारी सुभाष सिंह धमकी के मामले की जानकारी जिलाधिकारी व एसएसपी को देने के साथ-साथ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है। खनन अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देश पर उनके टीम के जरिए मध्य प्रदेश की चंबल सीमा पर ओवरलोड परिवहन करने वाले वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा था। रविवार रात उनके सीयूजी फोन नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके धमकी दी गई कि सीमा पर उनके द्वारा बहुत चेकिंग की जा रही है। 

खुद तो मरेंगे लेकिन पहले तुम्हारी हत्या कर देंगे
खनन अधिकारी सुभाष सिंह के सीयूजी नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को ग्वालियर का रहने वाला बताते हुए आगे धमकी देता है कि हम खुद तो मरेंगे ही, उसके पहले तुम्हारी हत्या कर देंगे। इतना ही नहीं वह आगे बोलता है कि रोजाना ट्रक बंद किए जा रहे हैं जो ठीक नहीं है। अगर यह बंद नहीं किया तो तुम्हें जान से मारकर जेल चला जाऊंगा। उन्होंने उस व्यक्ति से नाम व पता पूछा लेकिन उसने नहीं बताया। अधिकारी ने कहा कि सिविल लाइन पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है। वह धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। अवैध रूप से खनन का परिवहन करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

खेत में काम कर रहे किसान पर बाघ ने किया जानलेवा हमला, सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे वनकर्मी

डेढ़ महीने में 50 से ज्यादा वाहनों पर किया हाथ साफ, पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर गिरोह ने किया बड़ा खुलासा

बीच सड़क युवतियों के हत्थे चढ़ा छेड़छाड़ करने वाले युवक, जमकर हुई पिटाई का वायरल हुआ वीडियो

मुज़फ्फरनगर में नगर पालिका बोर्ड की बैठक में वंदे मातरम का हुआ अपमान, मुस्लिम महिला ने की ऐसी हरकत

कन्नौज: परिवार ने साथ बैठकर खाया खाना, अचानक हालत बिगड़ते ही 2 वर्षीय मासूम समेत तीन लोगों की हुई मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना