मास्क नहीं लगाने पर बैंक गार्ड ने रेलवे कर्मचारी को मारी गोली, वीडियो देखकर लोगों ने कहा- ये कैसा तरीका

Published : Jun 25, 2021, 05:29 PM ISTUpdated : Jun 25, 2021, 05:34 PM IST
मास्क नहीं लगाने पर बैंक गार्ड ने रेलवे कर्मचारी को मारी गोली, वीडियो देखकर लोगों ने कहा- ये कैसा तरीका

सार

पुलिस ने खबर मिलने ही कार्रवाई की और गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। बरेली पुलिस ने बताया, राजेश नाम के शख्स को केशन ने गोली मारी। गार्ड बैंक ऑफ बड़ौदा में तैनात था।   

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौंकाने वाली घटना घटी है। एक गार्ड ने कस्टमर को सिर्फ इसलिए गोली मार दी, क्योंकि उसने मास्क नहीं लगाया था। मामला बरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा की जंक्शन रोड शाखा का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कस्टमर बिना मास्क के बैंक पहुंचा। इसी को लेकर दोनों में कुछ बहस हुआ और बैंक गार्ड ने कस्टमर के पैर में गोली मार दी। 

कस्टमर रेलवे का कर्मचारी है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिसे गोली मारी गई, उसका नाम राजेश है और वह रेलवे में काम करता है। गोली मारने वाले गार्ड का नाम केशव कुमार है। 

पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार किया
पुलिस ने खबर मिलने ही कार्रवाई की और गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। बरेली पुलिस ने बताया, राजेश नाम के शख्स को केशन ने गोली मारी। गार्ड बैंक ऑफ बड़ौदा में तैनात था। 

राजेश हॉस्पिटल में भर्ती है
गोली लगने के बाद राजेश को तुरन्त पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

घटना का वीडियो और फोटो देखकर ट्विटर यूजर्स ने कहा कि मास्क और कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो कराने का ये कैसा तरीका है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं