ज्ञानवापी मामला: वजूखाने में गंदगी और ओवैसी-अखिलेश पर केस की मांग वाली याचिका पर हुई सुनवाई, जानिए क्या हुआ

ज्ञानवापी स्थित वजू स्थल पर गंदगी करने और अखिलेश-ओवैसी पर केस की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। मामले को 2 अगस्त तक टाल दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता के अस्वस्थ्य होने पर सुनवाई टाली गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2022 10:12 AM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी स्थित वजू स्थल पर गंदगी करने और अखिलेश यादव व ओवैसी समेत 2 हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर सुनवाई की गई। शुक्रवार को हुई सुनवाई के बाद मामले को दो अगस्त तक टाल दिया गया है। मामले में वादी हरिशंकर पांडेय के अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह और घनश्याम मिश्रा ने आवेदन देकर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आरपी शुक्ला के गंभीर रूप से बीमार होने की जानकारी दी। जिसके बाद मामले में कोर्ट की ओर से अगली तारीख दी गई। 

इन वजहों के चलते टाली गई सुनवाई
बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता आरपी शुक्ला की दिल्ली में डायलिसिस चल रही है। इसी के साथ मामले में रूलिंग भी दाखिल करनी है। लिहाजा सुनवाई की अगली तिथि दी जाए। इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख दो अगस्त की मुकर्रर की है। ज्ञात हो कि धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत तकरीबन दो हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आवेदन भी किया गया है। इसी के साथ वजू स्थल पर गंदगी करने वालों पर भी एक्शन की मांग की गई है।

Latest Videos

क्या है पूरा मामला 
ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने की बात सामने आई थी। इसके बाद तमाम राजनेताओं की ओऱ से ट्वीट भी किए गए थे। आरोप है कि इसी दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बयान दिया। तमाम बयानों से हिंदुओं की भावनाओं पर कुठाराघात हुआ है। इसी के साथ तकरीबन दो हजार लोगों ने हिंदुओं को उकसाने के लिए ही परिसर के पास आकर नारेबाजी की। इन्हीं सभी बातों को लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की अपील की गई है। जिस पर कोर्ट की ओर से सुनवाई की जा रही है। 

ज्ञानवापी मामले में अदालत में पूरी हुई सुनवाई, मुस्लिम पक्ष की इस मांग के बाद बढ़ सकता है विवाद

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma