ज्ञानवापी केस: भगवान अविमुक्तेश्वर की पूजा-अर्चना की मांग पर आज होगी सुनवाई, कई मामलों में आ चुका है फैसला

ज्ञानवापी प्रकरण में भगवान अविमुक्तेश्वर की पूजा अर्चना की मांग वाले प्रार्थनापत्र पर शुक्रवार को कोर्ट में सुनवाई होगी। यह सुनवाई सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में होगी। 

वाराणसी: ज्ञानवापी प्रकरण में शुक्रवार को अदालत में एक प्रकरण की सुनवाई होगी। वाराणसी की अदालत में अविमुक्तेश्वर की पूजन-अर्चन की मांग के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होगी। इस मामले में सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट (सीनियर डिवीजन) महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में भगवान अविमुक्तेश्वर आदि की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र पर यह सुनवाई होगी। 

पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान की मांगी गई थी अनुमति
गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद में एडवोकेट कमिश्नर की कार्रवाई के दौरान सर्वे में वजूखाने में मिले भगवान अविमुक्तेश्वर की पूजा-अर्चना की मांग को लेकर प्रार्थनापत्र दाखिल किया गया था। यह प्रार्थनापत्र दिल्ली के निवासी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता और खजुरी निवासी अजीत सिंह के द्वारा दाखिल किया गया था। इसमें ज्ञानवापी परिसर में एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही के दौरान मिले भगवान अविमुक्तेश्वर की पूजा-पाठ, राग-भोग और धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन की अनुमति की मांग की गई थी। इस पूरे अनुष्ठान को लेकर कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर अनुमति दिए जाने की बात कही गई थी। 

Latest Videos

कई अन्य मामलों में भी जल्द ही आ सकता है फैसला
ज्ञात हो कि अब तक अदालत एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही में वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग को सुरक्षित रखने, केस की पोषणीयता और शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर हिंदू पक्ष की मांग को खारिज करने का फैसला दे चुकी है। इसके बाद उम्मीद है कि कई अन्य मामलों में भी अदालत की ओर से जल्द ही फैसला सुना दिया जाएगा। इस बीच ज्ञानवापी को लेकर चल रहे केस और तमाम अन्य मुद्दों के लेकर वाराणसी में व्यापार आदि भी प्रभावित हो रहा है। इसको लेकर भी कई बार मांग भी सामने आ चुकी है। आपको बता दें कि ज्ञानवापी और श्रृंगार गौरी केस में गुरुवार को सुनवाई पूरी हो गई। इस मामले में कोर्ट ने फैसला भी सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट में अगली सुनवाई 8 नवंबर को होगी और उस दौरान ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी केस में फैसला भी आ सकता है।

ATS ने तेज की आतंकियों के सहयोगियों की तलाश, रडार पर दो लापता मदरसा संचालक

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग