ज्ञानवापी सर्वे: हटाए गए कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा, कल इन मामलों को लेकर होगी सुनवाई

ज्ञानवापी सर्वे मामले में मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। इस बीच कमीशन की रिपोर्ट को सबमिट करने के लिए दो दिन का समय दिया गया। सुनवाई के दौरान आपत्तियों पर कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटा दिया गया है। 

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे पूरा होने के बाद मंगलवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने कमीशन की रिपोर्ट को सबमिट करने के लिए दो दिन का समय दिया। यह समय कोर्ट कमिश्नर की ओर से कमीशन की रिपोर्ट को सबमिट करने के लिए मांगा गया था। मामले में कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को आपत्तियों के बाद हटा दिया गया है। 

इन मामलों पर कल होगी सुनवाई 
इस बीच सील की गई जगह पर नामाजियों के लिए लगे पानी के पाइप को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने, तालाब में जिंदा मछलियों और नमाजियों के लिए शौचालय का इंतजाम करने पर बुधवार को सुनवाई होगी। महिला पक्ष की ओर से की गई मांग काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित बड़ी नंदी के ठीक सामने बंद दीवार को तोड़कर रास्ता दिए जाने और शिवलिंग वाली जगह पर पूजा की इजाजत व कमीशन के कार्य में छूट के मामले में बुधवार को सुनवाई होगी। 

Latest Videos

इस कारण से नहीं तैयार हो सकी थी रिपोर्ट 
गौरतलब है कि ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सर्वे रिपोर्ट को लेकर सोमवार को ही साफ हो गया था कि इसे मंगलवार को कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकेगा। इसका कारण था कि रिपोर्ट पूरी तरह से तैयार नहीं हो सकी थी। कम समय में अधिक कार्य के चलते ही इस रिपोर्ट को तैयार नहीं किया जा सका था। इसका कारण था कि इस प्रकिया को तकरीबन 13 घंटे के वीडियो फुटेज बनाए गए तो 15 सौ से अधिक तस्वीरें खींची गई थी। सर्वेक्षण के दौरान एचडी कैमरों का उपयोग किया गया। कार्य पूरे होने पर फुटेज व फोटो को सुरक्षित कर लिया गया। साक्ष्य के तौर पर फुटेज व फोटो रिपोर्ट में शामिल किए जाएंगें। 

Gyanvapi Case: आखिर क्या है प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट जिसकी इन दिनों हो रही चर्चा, जानें क्या है इसके मायने

ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में आखिर क्या हैं दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे

Gyanvapi Masjid dispute:आखिर क्या है ज्ञानवापी का मतलब? जानें इसका इतिहास और विवाद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल