ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर खासा संख्या में लोगों की भीड़ शुक्रवार को वहां पहुंची। इस दौरान मस्जिद कमेटी की ओर से लोगों से अपील की गई कि वह दूसरी मस्जिद में या फिर घर में जाकर नमाज पढ़े।
वाराणसी: सर्वे के बाद कोर्ट में सुनवाई के बीच खासा संख्या में लोग जुमा की नमाज के लिए ज्ञानवापी पहुंचे। इस बीच खासा संख्या में लोगों के पहुंचने के बाद मस्जिद कमेटी को ऐलान करना पड़ा। मस्जिद कमेटी की ओर से कहा गया कि लोग दूसरी जगह पर जाकर नमाज पढ़े। लोग अपने घर में या फिर आस-पास की मस्जिदों में जाकर जुमे की नमाज को पढ़े। वहीं इस बीच कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है।
सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई
ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट में तीन बजे सुनवाई होनी है। इस दौरान सर्वे रिपोर्ट के सामने आने के बाद सभी की निगाहें उस सुनवाई पर टिकी हुई हैं। प्रदेश सरकार ने भी जुमे की नमाज को देखते हुए अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़ और आगरा समेत कई जिलों में विशेष एहतियात बरतने का संदेश दिया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर भी नजर रखने और अफवाहों को रोकने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान मुस्लिम इलाकों में पुलिस बल पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा।
वजू को लेकर जिला प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम
ज्ञानवापी पर सुनवाई के बीच जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन की ओऱ से कड़े इंतजाम किए गए हैं। वजू के लिए पानी का इंतजाम करने के साथ ही वहां दो ड्रम और पचाल लोटे रखे गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है जिससे ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर नमाजियों को वजू के लिए कोई दिक्कत न हो। इस दौरान जिला अधिकारी ने सील किए गए वजू के स्थान को भी सुरक्षित रखने के लिए निर्देश दिए हैं। धार्मिक नेताओं और धर्म गुरुओं से भी आपसी सौहार्द बनाए रखने को लेकर अपील की गई है।
ज्ञानवापी मामले में अब 23 मई को होगी अगली सुनवाई, SC के आदेश के बाद वाराणसी कोर्ट ने लिया फैसला
ज्ञानवापी केसः सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा फाइनल रिपोर्ट के 7 बड़े दावे