ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे की रिपोर्ट आज बनारस कोर्ट में नहीं होगी पेश, दूसरी तारीख के लिए दी जाएगी एप्लिकेशन

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे की रिपोर्ट आज वाराणसी कोर्ट में नहीं होगी पेश। सैकड़ों फोटोग्राफ और घण्टों के वीडियो होने की वजह से रिपोर्ट तैयार नही हो पाई है इसलिए न्यायालय में दूसरे दिन की तारीख के लिए एप्लिकेशन देंगे।

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2022 3:51 AM IST / Updated: May 17 2022, 09:23 AM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे का काम सोमवार को ही पूरा हो चुका था। जिसके बाद 17 मई को रिपोर्ट पेश होनी थी। लेकिन सर्वे रिपोर्ट आज यानी 17 मई को कोर्ट में पेश होना मुश्किल लग रहा है। जानकारी के अनुसार इसके पीछे की वजह रिपोर्ट का तैयार नहीं होना है। इस वजह से न्यायालय में रिपोर्ट जमा नहीं होगी। न्यायालय में दूसरे दिन की तारीख के लिए एप्लिकेशन देगे फिर जो तारीख मिलेगी उस पर रिपोर्ट को पेश किया जाएगा। सैकड़ों फोटोग्राफ और कई घण्टों के वीडियो होने की वजह से रिपोर्ट को तैयार करने में समय लग रहा है।

रिपोर्ट तैयार करने में लगेगा समय
सहायक वकील आयुक्त अजय प्रताप सिंह ने बताया कि अभी रिपोर्ट तैयार होने में समय लग सकता है इसलिए कोर्ट कमिश्नर सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के लिए वक्त मांगा है। कोर्ट जो अगली तारीख देगा उसी में रिपोर्ट को पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि परिसर में सैकड़ों फोटोग्राफ और कई घण्टों के वीडियो है, उसके आधार पर रिपोर्ट को तैयार करने में वक्त लगेगा। यही मुख्य कारण है कि रिपोर्ट तैयार नहीं हो पाई है और दूसरी तारीख के लिए न्यायालय में एप्लीकेशन देंगे।

Latest Videos

कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी याचिका
गौरतलब है कि ज्ञानवापी की लड़ाई अब वाराणसी जिला कोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच चुकी है। सर्वे कराए जाने के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लगाई है। जिसकी सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट में दोपहर एक बजे होगी। इस कमेटी ने सर्वे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी। कमेटी ने याचिका में कहा है कि निचली कोर्ट का सर्वे का आदेश 1991 के प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट के खिलाफ है। जिसमें इस एक्ट के खिलाफ धार्मिक स्थलों की स्थिति 15 अगस्त 1947 वाली बनाए रखना अनिवार्य है। शुक्रवार को चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेंच के सामने रखा गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट में 3 दिनों का अवकाश था, इसलिए आज याचिका पर सुनवाई होगी।

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को झटका, कोर्ट ने कहा- नहीं हटेंगे कमिश्नर, मस्जिद के अंदर होगा सर्वे

ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान

ज्ञानवापी सर्वे: कमीशन की कार्यवाही कर रहे एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की याचिका पर 10 मई को होगी सुनवाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh