ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आज का सर्वे हुआ पूरा, वाराणसी पुलिस आयुक्त ने कहा-माहौल रहा शांतिपूर्ण

Published : May 14, 2022, 12:28 PM ISTUpdated : May 14, 2022, 12:29 PM IST
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आज का सर्वे हुआ पूरा, वाराणसी पुलिस आयुक्त ने कहा-माहौल रहा शांतिपूर्ण

सार

ज्ञानवापी प्रकरण में शनिवार को अधिवक्ता कमिश्नर के साथ दोनों ही पक्ष सर्वे के लिए पहुंचे। सर्वे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौक चौबंद नजर आई। इसके बाद टीम अगले दिन फिर से सर्वे के लिए वहां पहुंचेगी। 

वाराणसी: कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी प्रकरण में शनिवार को कोर्ट कमिश्नर के द्वारा सर्वे की कार्रवाई पूरी की गई। सुबह ही एडवोकेट कमिश्नर और टीम सर्वे के लिए वहां पर पहुंची। जिसके बाद वीडियोग्राफी सर्वे का काम शुरू किया गया। दोनों ही पक्ष के लोग भी वहां पर मौजूद रहें। इस बीच पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आई। जिसके बाद अब अगले दिन कार्रवाई होगी। 

पुलिस कमिश्नर के कहा हो रहा आदेशों का पालन 
मामले में वाराणसी पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश के द्वारा कहा गया कि पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। यह कोर्ट का निर्देश है, हमारा कर्तव्य है कि इसे लागू किया जाए। हमने सुरक्षा के सारे इंतजाम किए और अब तक सब कुछ शांतिपूर्ण माहौल में हुआ है। आज की कार्रवाई कोर्ट कमिश्नर के द्वारा पूरी की गई है। कल भी ये सर्वे जारी रहेगा।  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। आदर्श माहौल में आज की सर्वे पूरी हुई है। 

सुरक्षा व्यवस्था का रखा गया पूरा ख्याल 
आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में कुल चार कमरें हैं। इसमें से तीन कमरे मुस्लिम पक्ष के पास तो एक हिंदू पक्ष के पास में है। तहखाने के तीन कमरों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। जिसके बाद पश्चिमी दीवार का सर्वे किया जाएगा। हालांकि अभी एक और कमरे का सर्वे होना बाकी है। सर्वे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का ख्याल करते हुए वहां आम लोगों की एंट्री भी बैन कर दी गई थी। सिर्फ सर्वे से जुड़े लोगों और सुरक्षा में तैनात जवानों को ही वहां जाने दिया जा रहा था। 

ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान

ज्ञानवापी सर्वे: कमीशन की कार्यवाही कर रहे एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की याचिका पर 10 मई को होगी सुनवाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में 5 नाबालिग लड़कियों पर पुलिस ने क्यों दर्ज किया FIR? मामला संगीन है...
Kanpur Weather Today: कानपुर में बदलेगा मौसम का मिजाज, दिन में गर्म और रात में हल्की ठंड