ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आज का सर्वे हुआ पूरा, वाराणसी पुलिस आयुक्त ने कहा-माहौल रहा शांतिपूर्ण

ज्ञानवापी प्रकरण में शनिवार को अधिवक्ता कमिश्नर के साथ दोनों ही पक्ष सर्वे के लिए पहुंचे। सर्वे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चौक चौबंद नजर आई। इसके बाद टीम अगले दिन फिर से सर्वे के लिए वहां पहुंचेगी। 

वाराणसी: कोर्ट के आदेश के बाद ज्ञानवापी प्रकरण में शनिवार को कोर्ट कमिश्नर के द्वारा सर्वे की कार्रवाई पूरी की गई। सुबह ही एडवोकेट कमिश्नर और टीम सर्वे के लिए वहां पर पहुंची। जिसके बाद वीडियोग्राफी सर्वे का काम शुरू किया गया। दोनों ही पक्ष के लोग भी वहां पर मौजूद रहें। इस बीच पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद नजर आई। जिसके बाद अब अगले दिन कार्रवाई होगी। 

पुलिस कमिश्नर के कहा हो रहा आदेशों का पालन 
मामले में वाराणसी पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश के द्वारा कहा गया कि पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। यह कोर्ट का निर्देश है, हमारा कर्तव्य है कि इसे लागू किया जाए। हमने सुरक्षा के सारे इंतजाम किए और अब तक सब कुछ शांतिपूर्ण माहौल में हुआ है। आज की कार्रवाई कोर्ट कमिश्नर के द्वारा पूरी की गई है। कल भी ये सर्वे जारी रहेगा।  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। आदर्श माहौल में आज की सर्वे पूरी हुई है। 

Latest Videos

सुरक्षा व्यवस्था का रखा गया पूरा ख्याल 
आपको बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में कुल चार कमरें हैं। इसमें से तीन कमरे मुस्लिम पक्ष के पास तो एक हिंदू पक्ष के पास में है। तहखाने के तीन कमरों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। जिसके बाद पश्चिमी दीवार का सर्वे किया जाएगा। हालांकि अभी एक और कमरे का सर्वे होना बाकी है। सर्वे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का ख्याल करते हुए वहां आम लोगों की एंट्री भी बैन कर दी गई थी। सिर्फ सर्वे से जुड़े लोगों और सुरक्षा में तैनात जवानों को ही वहां जाने दिया जा रहा था। 

ज्ञानवापी केस में हाई कोर्ट ने अपना फैसला रखा सुरक्षित, एडवोकेट कमिश्नर ने जारी किया बड़ा बयान

ज्ञानवापी सर्वे: कमीशन की कार्यवाही कर रहे एडवोकेट कमिश्नर को बदलने की याचिका पर 10 मई को होगी सुनवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts