अलीगढ़ में उधारी के पैसे मांगना पड़ा भारी, गुस्साए युवक ने 700 रुपए के लिए दुकानदार को दिन-दहाड़े मारी गोली

Published : Dec 14, 2022, 10:49 AM IST
अलीगढ़ में उधारी के पैसे मांगना पड़ा भारी, गुस्साए युवक ने 700 रुपए के लिए दुकानदार को दिन-दहाड़े मारी गोली

सार

यूपी के अलीगढ़ में उधार रुपए मांगने पर युवक ने साथियों संग मिलकर दुकानदार से मारपीट करते हुए गोली मार दी। वहीं आसपास के लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आऱोपियों की तलाश कर रही है।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जनपद में मंगलवार देर रात उधारी के 700 रूपए मांगने पर युवक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया औऱ उसने दुकानदार पर फायरिंग कर दी। गोली दुकानदार की जांघ में लगी। जिसके बाद घायल दुकानदार को आनन-फानन में इलाज के लिए दीनदयाल संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

दुकानदार से गाली-गलौज कर मारी गोली
मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी शाकिब के घर के पास किराने की दुकान है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इलाके के ही एक युवक पर उधारी के 700 रुपए बकाया थे। जब शाकिब ने युवक ने उधारी वाले रुपए चुकाने के लिए कहा तो आरोपी पीड़ित से गाली-गलौज करने लगा। वहीं दुकानदार शाकिब द्वारा विरोध किए जाने पर पहले तो युवक मौके से चला गया। लेकिन कुछ देर बाद वह अपने साथ कुछ साथियों को लेकर वापस आया। इसके बाद आरोपी युवक ने दुकानदार को गोली मार दी। वहीं गोली लगने के बाद घायल दुकानदार गिर गया।

मौके से फरार हुआ आरोपी
इस दौरान आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह मौके से भाग निकला। घायल शाकिब ने बताया कि वह जब भी युवक से पैसे मांगते तो वह टाल-मटोल कर बात को टाल जाता था। दुकानदार ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट भी की। वहीं इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायल दुकानदार की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अलीगढ़: स्कूल की दूसरी मंजिल से 8वीं का छात्र था कूदा, रील बनाने पर टीचर ने डांटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Noida International Airport: जेवर एयरपोर्ट बनेगा भारत का पहला IGBC ग्रीन कैंपस एयरपोर्ट
योगी सरकार की 'StartinUP' पहल से उत्तर प्रदेश बनता जा रहा स्टार्टअप हब