यूपी के अलीगढ़ में उधार रुपए मांगने पर युवक ने साथियों संग मिलकर दुकानदार से मारपीट करते हुए गोली मार दी। वहीं आसपास के लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आऱोपियों की तलाश कर रही है।
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जनपद में मंगलवार देर रात उधारी के 700 रूपए मांगने पर युवक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया औऱ उसने दुकानदार पर फायरिंग कर दी। गोली दुकानदार की जांघ में लगी। जिसके बाद घायल दुकानदार को आनन-फानन में इलाज के लिए दीनदयाल संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
दुकानदार से गाली-गलौज कर मारी गोली
मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी शाकिब के घर के पास किराने की दुकान है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इलाके के ही एक युवक पर उधारी के 700 रुपए बकाया थे। जब शाकिब ने युवक ने उधारी वाले रुपए चुकाने के लिए कहा तो आरोपी पीड़ित से गाली-गलौज करने लगा। वहीं दुकानदार शाकिब द्वारा विरोध किए जाने पर पहले तो युवक मौके से चला गया। लेकिन कुछ देर बाद वह अपने साथ कुछ साथियों को लेकर वापस आया। इसके बाद आरोपी युवक ने दुकानदार को गोली मार दी। वहीं गोली लगने के बाद घायल दुकानदार गिर गया।
मौके से फरार हुआ आरोपी
इस दौरान आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ने की कोशिश की तो वह मौके से भाग निकला। घायल शाकिब ने बताया कि वह जब भी युवक से पैसे मांगते तो वह टाल-मटोल कर बात को टाल जाता था। दुकानदार ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट भी की। वहीं इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायल दुकानदार की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जाएगा। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।