हमीरपुर: दशहरा के बाद दीवाली का त्योहार परिवार के साथ नहीं मना सका युवक, पत्नी से तंग आकर उठा लिया खौफनाक कदम

यूपी के जिले हमीरपुर में युवक दशहरा में अपने परिवार से मिलने के लिए आया था। दीवाली साथ में मनाने के बाद वह बेंगलुरू वापस चला जाता लेकिन उसकी पत्नी से आए दिन झगड़े होने की वजह से उसने आत्महत्या कर ली।

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के जिले हमीरपुर में एक युवक ने पत्नी से परेशान होकर अपने जीवन को खत्म करने का फैसला करते हुए आत्महत्या कर ली। युवक का शव बाथरूम में फंदे से लटकता देख उसके परिवार के लोग हैरान रह गए। इतना ही नहीं घरवालों को बाथरूम से शव के साथ-साथ सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने पत्नी से परेशान होकर खुदकुशी की बात का जिक्र किया है। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवक द्वारा लिखे सुसाइड नोट को कब्जे में भी ले लिया है। आगे की कार्रवाई उसी के आधार पर की जा रही है।

बेंगलुरू की प्राइवेट कंपनी में करता था नौकरी
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के राठ कस्बा के मुगलपुरा इलाके का है। यहां का निवासी अंकित कुमार (31) का शव सोमवार की सुबह बाथरूम में मिला। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की मां मीरा देवी ने रोते-रोते कहा कि वह बेंगलुरू में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। दशहरा में वह घर आया था और दीवाली के बाद फिर से चला जाता लेकिन वह तो हमेशा के लिए चला गया। वह सुबह नौ बजे जगकर कमरे से बाहर नहीं आया। जब बाथरूम में सभी ने देखा तो उसका शव फंदे से लटका मिला। हालांकि मृतक की पत्नी रागिनी ने कुछ नहीं कहा है। 

Latest Videos

डेढ़ साल पहले हुई थी दोनों की शादी
वहीं दूसरी ओर मृतक अंकित के छोटे भाई कपिल का कहना है कि बाथरूम के जंगले के पास से सुसाइड नोट मिला है। उसमें भाई ने पत्नी को ही खुदकुशी करने की वजह बताई है। दरअसल अंकित की शादी डेढ़ साल पहले मध्य प्रदेश के राजनगर कस्बे की निवासी रागिनी के साथ हुई थी। दोनों में अक्सर विवाद होता और आपस में झगड़ते रहते थे। इसी वजह से भाई ने आत्महत्या की है। इसके अलावा मृतक युवक के घरवालों का कहना यह भी है कि पत्नी की वजह से वह मानसिक तनाव में रहता था। इस पूरे प्रकरण को लेकर कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश कमल का कहना है कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक की पत्नी को घरवालों ने सुसाइड का जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि मुख्य कारण क्या है, यह पता लगाया जा रहा है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

रास्ते में विवाद के बाद युवक ने मासूम को उतारा मौत के घाट, पिता की गोद से छीनकर इस तरह दिया वारदात को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina