
हमीरपुर: शादी समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो हमीरपुर जिले के ललपुर थाना क्षेत्र के स्वासा बुजुर्ग गांव का बताया जा रहा है। जहां मनोहर अहिरवार की पुत्री की शादी जालौन के आटा थाना क्षेत्र के चमारी गांव के रविकांत अहिरवार के साथ तय हुई थी। जयमाला के बीच पता नहीं क्यों दुल्हन को अचानक गुस्सा आ गया। दुल्हन ने जमकर दूल्हे पर ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बौछार कर दी। इसके बाद दोनों ही पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई।
जयमाला पहनाते ही चढ़ा दुल्हन का पारा
घटना ललपुर थाना क्षेत्र के स्वासा बुजुर्ग से सामने आई। यहां 17 अप्रैल को दूल्हा रविकांत अहिरवार बारात पहुंचा था। शादी की रस्मों के बीच जैसे ही दूल्हे ने जयमाला पहनाई तो दुल्हन का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने दूल्हे पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। इसी के साथ वह स्टेज से चली गई। इसके बाद दोनों ही पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस बीच कई लोग घायल भी हो गए। मामले में पुलिस ने पहुंचकर समझौता करवाया इसके बाद शादी शुरू हुई।
विवाद का कारण किसी को पता नहीं
फिलहाल दुल्हन ने ऐसी हरकत क्यों की इसका जवाब किसी के भी पास नहीं है। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को देख लोग जमकर ठहाके भी लगा रहे हैं।
सदर विधायक की गाड़ी ने लखीमपुर खीरी में दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत
अमेठी में बारात से वापस आ रहे लोग हादसे का शिकार, ट्रक और बोलेरो की टक्कर के बाद 6 की हुई मौत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।