पड़ोसी का झगड़ा सुलझाने पहुंचा था छात्र, 6-7 लोगों ने पहले उसको घेरा और जमीन पर गिरने तक मारते रहे चाकू

Published : Apr 18, 2022, 12:25 PM ISTUpdated : Apr 18, 2022, 01:04 PM IST
पड़ोसी का झगड़ा सुलझाने पहुंचा था छात्र, 6-7 लोगों ने पहले उसको घेरा और जमीन पर गिरने तक मारते रहे चाकू

सार

बुलंदशहर के खुर्जा इलाके में एक विधि छात्र की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार की सख्ती के बावजूद अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के बाद एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ अफसरों को अपराधियों पर शिकंजा कसने के निर्देश देते चले जा रहे है। वहीं दूसरी तरफ अपराधियों का तांड़व प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बढ़ता दिखाई दे रहा है। ऐसा ही कुछ बीते रविवार को यूपी के बुलंदशहर में देखने को मिला, जहां पड़ोसी के घर में हो रहे घरेलू विवाद को सुलझाने पहुंचे विधि की पढ़ाई करने वाले छात्र की हत्या कर दी गई। 

पड़ोसी के घर का मसला सुलझाने पहुंचा था मृतक
बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के खिरखानी इलाके के के रहने वाले रिज़वान ने बताया कि शनिवार की रात जब मोहल्ले का ही रहने वाला सलीम वहां आया तो उसका भाई मृतक इरफान घर पर ही था। सलीम ने इरफान को बताया कि उसके कुछ दूर के रिश्तेदार घर पर आए हैं और बहस कर रहे हैं। सलीम के कहने पर इरफान उसके घर गया। रिज़वान ने पुलिस को बताया कि 'जब इरफान वहां पहुंचा तो छह से सात लोगों के एक समूह ने उसे घेर लिया और चाकू मार दिया।' अफरा-तफरी में इरफान को एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। 

2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे रिज़वान और उनके छोटे भाई जुबैर पर भी हमला किया गया और उन्हें मामूली चोटें आईं। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बजरंग बली चौरसिया ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सलीम और उसके कुछ रिश्तेदारों के बीच पहले से कुछ विवाद था। विवाद को निपटाने के लिए इरफान को घर बुलाया गया लेकिन बात हिंसा में बदल गई और इरफान को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि 'इरफान की अस्पताल में मौत हो गई। घटना के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शेष छह की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।'
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा
इंडिगो फ्लाइट लेट, फिर कैंसल! 5 घंटे की टेंशन ने छीन ली जान, अस्पताल में तोड़ा दम