पूरी रात मां समरीन की गोद में रहा मुआविया, ENT विशेषज्ञों की टीम गठित, घंटों बाद बोरवेल से निकाला गया था बाहर

यूपी के हापुड़ में बोरवेल में गिरे मासूम को घंटों की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। अब मासूम के सुनने और बोलने की समस्या को लेकर भी ईएनटी विशेषज्ञों का पैनल गठित किया गया है। 

हापुड़: 50 फीट गहरे बोरवेल में गिरे मूकबधिर मुआविया की हालत में काफी सुधार बताया जा रहा है। अस्पताल में वह पूरी रात मां समरीन की गोद में ही रहा। मां उसे दुलारती रही और मुआविया को हंसता देख वह प्रसन्न हो जाती। जब कभी मुआविया रोता तो मां उसे अपने आंचल से ढक लेती। वहीं इस मामले में अब जिलाधिकारी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया है। यह टीम मुआविया की जांच करेगी और इसके बाद आवश्यकता होने पर उसे मेडिकल कॉलेज भी भेजा जा सकता है। 

बोलने और सुनने की क्षमता सुधारने के लिए बनाया गया पैनल
वहीं अब मुआविया को ठीक करने और उसके बोलने और सुनने की क्षमता को सुधारने के लिए एक पैनल बनाया गया है। सीएचसी में भर्ती होने के बाद भी उसकी हालत में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। मामले को लेकर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर दिनेश खत्री ने बताया कि मोहल्ला कोढला सादात के निवासी मोहसिन का चार साल का बेटा मुआविया मूकबधिर है। मंगलवार की दोपहर को खेलते वक्त वह 50 फुट गहरे बोरवेल में गिरा था। इसको लेकर स्वजनों ने सूचना दी। चार साल के मासूम को बचाने के लिए एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। 

Latest Videos

मेडिकल कॉलेज भी किया जा सकता है रेफर
आपको बता दें कि साढ़े पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद में मुआविया को बाहर निकाया जा सका है। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बुधवार सुबह भी हालत में सुधार देखा गया। इस बीच जिलाधिकारी मेधा रुपम में स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि मुआविया ठीक से सुन और बोल नहीं पा रहा है इसको लेकर आवश्यक काम किया जाए। मामले को लेकर डीएम के निर्देश पर ही ईएनटी विशेषज्ञों का पैनल बनाया है। बताया गया कि अगर आवश्यकता होती है तो उसे मेडिकल कॉलेज भी रेफर किया जाएगा। 

रायबरेली: चाय की गुमटी पर खड़े लोगों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, 4 की हुई मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी