
रायबरेली: भाजपा और कांग्रेस के बीच में जुबानी जंग लगातार जारी है। इस बीच अब यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सवाल उठाया है। उन्होंने राहुल गांधी के अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रति स्नेह पर सवाल उठाया है। दिनेश प्रताप सिंह ने पूछा कि, कौन सा 'पांडव' 50 साल की उम्र में सार्वजनिक सभा के दौरान अपनी बहन को चूमता है।
'क्या पांडवों ने सार्वजनिक सभा में बहन को चूमा था?'
गौरतलब है कि बीते दिनों भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मंच पर राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का चूमते हुए नजर आए थे। जिसको लेकर ही यूपी के मंत्री का यह बयान सामने आया है। उनका यह बयान राहुल गांधी द्वारा आरएसएस की तुलना 21वीं सदी के कौरवों से किए जाने के बाद यह टिप्पणी की गई है। दिनेश प्रताप सिंह ने पूछा है कि अगर राहुल गांधी आरएसएस को कौरव कह रहे हैं तो इसका मतलब कि वह पांडव हैं? अगर वह खुद को पांडव के रूप में देखते हैं तो क्या पांडवों ने सार्वजनिक सभा के दौरान अपनी बहन को चूमा था, जैसा राहुल गांधी ने 50 साल की उम्र में किया?
मंच पर राहुल गांधी ने किया था प्रियंका का दुलार, वायरल हुई थी फोटोज
उनके द्वारा आगे कहा गया कि यह हमारी संस्कृति नहीं है। हमारी संस्कृति ऐसी चीजों की अनुमति भी नहीं देती है। आपको बता दें कि यूपी में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत प्रियंका गांधी वाड्रा के द्वारा किया गया था। प्रियंका ने मंच से राहुल गांधी की जमकर तारीफ की थी। इसके बाद राहुल मंच पर बहन प्रियंका का दुलार करते हुए नजर आए थे। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई थीं। लोगों ने भाई-बहन के इस प्रेम की जमकर सराहना भी की थी। हालांकि अब बीजेपी नेताओं के द्वारा इसको लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वहीं मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के इस बयान के बाद आने वाले दिनों ने जुबानी जंग और भी तेज होने के आसार हैं।
गंगा विलास क्रूज के अंदर की शानदार PHOTOS, 13 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।