- Home
- States
- Uttar Pradesh
- गंगा विलास क्रूज की Latest Inside तस्वीरें देखी क्या, अंदर मिलेंगी 5 स्टार होटल वाली फीलिंग
गंगा विलास क्रूज की Latest Inside तस्वीरें देखी क्या, अंदर मिलेंगी 5 स्टार होटल वाली फीलिंग
वाराणसी: पीएम मोदी 13 जनवरी को दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। गंगा विलास क्रूज 3,200 किलोमीटर से भी अधिक लंबा सफर तय करेगा। गंगा विलास क्रूज बेहद भव्य है। इसके अंदर यात्रा करने वाले लोगों को 5 स्टार होटल वाली फीलिंग मिलेगी। गंगा विलास क्रूज की यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'यह हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और भारत की विविधता के खूबसूरत पहलुओं की खोज करने का एक अनूठा अवसर है।' इस यात्रा को लेकर तमाम जानकारियों से जुड़ा एक वीडियो भी मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने साझा किया है।
This is a unique opportunity to connect with our cultural roots and discover beautiful aspects of India’s diversity. https://t.co/zylIIgRMdO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 11, 2023
आइए फोटो के माध्यम से बताते हैं इस क्रूज से जुड़ी कई और खास बातें
- FB
- TW
- Linkdin
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे। वह वाराणसी में गंगा नदी के तट पर टेंट सिटी का उद्घाटन भी करेंगे।
नरेंद्र मोदी 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।
एमवी गंगा विलास वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करेगी और 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की यात्रा करके बांग्लादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगी।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि 51 दिनों का रिवर क्रूज यात्रियों के लिए भारत की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और इसकी विविधता के खूबसूरत पहलुओं की खोज करने का एक अनूठा अवसर होगा।
क्रूजर में तीन डेक हैं। इसपर एक बार में 36 पर्यटक यात्रा कर सकते हैं। पर्यटकों के रहने के लिए 18 सुइट हैं। इसपर सवार लोगों को 50 पर्यटन स्थलों की यात्रा कराई जाएगी।
गंगा विलास क्रूज से विश्व की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा का शुभारंभ रविदास घाट से करेगा। भारत और बंग्लादेश में तकरीबन 27 नदियों से होते हुए यह क्रूज नेशनल पार्क्स, वर्ल्ड हेरिटज स्थलों सहित 50 पर्यटन स्थलों से गुजरेगा। क्रूज में शामिल लोग इन तमाम जगहों की खूबसूरती का लुत्फ भी उठा सकेंगे।
क्रूज पटना, साहिबगंज, कोलकाता, ढाका और गुवाहाटी जैसे 50 पर्यटक स्थलों से होते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। क्रूज में दी गई तमाम लग्जरी सुविधाओं का लाभ इसमें सवार लोग सफर के दौरान उठा सकेंगे। क्रूज के अंदर फाइव स्टार होटल के जैसी ही तमाम सुविधाएं दी गई है जिससे लोगों को किसी भी तरह की समस्या न हो।
क्रूज की देखरेख और संचालन का जिम्मा प्राइवेट ऑपरेटरों के हाथ में है। जहाजरानी मंत्रालय इस परियोजना को सहयोग दे रहा है। क्रूज में सफर के दौरान एक दिन का किराया 25000 रुपए है।
एमवी गंगा विलास पोत की लंबाई 62 मीटर और चौड़ाई 12 मीटर की है। इसमें तीन डेक हैं। 18 सुइट्स वाले इस क्रूज में 36 पर्यटकों के लिए तमाम सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। इसी के साथ इस क्रूज की खासियत है कि यह प्रदूषण मुक्त तंत्र और शोर नियंत्रण तकनीकों से पूरी तरह से लैस है।
लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर क्रूज में गीत-संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम आदि की भी व्यवस्था है। इसके भीतर 40 सीटर वाला रेस्टोरेंट, स्पा रूम और 3 सनडेक भी शामिल हैं। गौर करने वाली बात है कि क्रूज के अंदर नॉनवेज एवं अल्कोहल पूरी तरह से बैन है। इसको लेकर सख्त हिदायत दी गई है।
गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी, जानिए क्यों खास है यह यात्रा