हापुड़: अवैध होटल पर गरजा बाबा का बुलडोज़र, करोड़ों की ज़मीन कराई गई कब्जामुक्त

Published : May 13, 2022, 01:23 PM ISTUpdated : May 13, 2022, 05:11 PM IST
हापुड़: अवैध होटल पर गरजा बाबा का बुलडोज़र, करोड़ों की ज़मीन कराई गई कब्जामुक्त

सार

गढ़मुक्तेश्वर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए गढ़मुक्तेश्वर के उप जिलाधिकारी अरविंद द्विवेदी ने बुलडोजर चलवाया है। यहां जितने सालों से कब्जा है उतने समय का एक प्रतिशत सर्किल रेट के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।

हापुड़: उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोज़र रूकने का नाम नही ले रहा है। हर तरफ और हर जिले में इसका खौफ नज़र आ रहा है। अब हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में  सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन ने बुलडोज़र चलवा दिया है। हाइवे एनएच-9 पर स्थित सरकारी ज़मीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर ढाबा बना रखा था। प्रशासन द्वारा यहां होटल बिस्मिल्लाह और सरपंच ढाबों को ध्वस्त किया गया। इसके पहले एसडीएम ने ढाबा मालिकों को नोटिस देकर जगह खाली करने को कहा था जिसके बाद बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई।

करीब 80 करोड़ रूपये की ज़मीन पर कर रखा था कब्ज़ा
एनएच-9 पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर ढाबे बनाएं गए हैं, जिनपर प्रशासन का बुलडोजर चला है। बता दें कि प्रशासन ने यहां लगभग 80 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी सम्पत्ति को कब्जा मुक्त कराया है। एसडीएम अरविंद द्विवेदी के नेतृत्व में अवैध ढाबों को ध्वस्त कर दिया गया. एसडीएम ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर अवैध ढाबों और गेस्ट हाउस पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।

एसडीएम ने दी कड़ी चेतावनी
इस पूरे मसले पर एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने बताया कि 'कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध ढाबे और गेस्ट हाउस बना रखें हैं। आज अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, साथ ही इन लोगों से जुर्माना भी वसूला जाएगा. यहां जितने सालों से कब्जा है उतने समय का एक प्रतिशत सर्किल रेट के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा. अवैध अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दे दी गई है। अगर फिर से अवैध अतिक्रमण किया गया तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी'।

पावरलूम बुनकरों पर मेहरबान हुई योगी सरकार, बिजली कनेक्शन को लेकर देने जा रही है बड़ी सौगात

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा