हापुड़: अवैध होटल पर गरजा बाबा का बुलडोज़र, करोड़ों की ज़मीन कराई गई कब्जामुक्त

गढ़मुक्तेश्वर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए गढ़मुक्तेश्वर के उप जिलाधिकारी अरविंद द्विवेदी ने बुलडोजर चलवाया है। यहां जितने सालों से कब्जा है उतने समय का एक प्रतिशत सर्किल रेट के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।

हापुड़: उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोज़र रूकने का नाम नही ले रहा है। हर तरफ और हर जिले में इसका खौफ नज़र आ रहा है। अब हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में  सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन ने बुलडोज़र चलवा दिया है। हाइवे एनएच-9 पर स्थित सरकारी ज़मीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा कर ढाबा बना रखा था। प्रशासन द्वारा यहां होटल बिस्मिल्लाह और सरपंच ढाबों को ध्वस्त किया गया। इसके पहले एसडीएम ने ढाबा मालिकों को नोटिस देकर जगह खाली करने को कहा था जिसके बाद बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई।

करीब 80 करोड़ रूपये की ज़मीन पर कर रखा था कब्ज़ा
एनएच-9 पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर ढाबे बनाएं गए हैं, जिनपर प्रशासन का बुलडोजर चला है। बता दें कि प्रशासन ने यहां लगभग 80 करोड़ रुपये से अधिक की सरकारी सम्पत्ति को कब्जा मुक्त कराया है। एसडीएम अरविंद द्विवेदी के नेतृत्व में अवैध ढाबों को ध्वस्त कर दिया गया. एसडीएम ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर अवैध ढाबों और गेस्ट हाउस पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।

Latest Videos

एसडीएम ने दी कड़ी चेतावनी
इस पूरे मसले पर एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने बताया कि 'कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध ढाबे और गेस्ट हाउस बना रखें हैं। आज अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, साथ ही इन लोगों से जुर्माना भी वसूला जाएगा. यहां जितने सालों से कब्जा है उतने समय का एक प्रतिशत सर्किल रेट के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा. अवैध अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दे दी गई है। अगर फिर से अवैध अतिक्रमण किया गया तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी'।

पावरलूम बुनकरों पर मेहरबान हुई योगी सरकार, बिजली कनेक्शन को लेकर देने जा रही है बड़ी सौगात

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts