भट्ठी में 1600 डिग्री पर जलकर मैनेजर की मौत, 72 घंटे बाद आग ठंडा होने पर पुलिस खोजेगी अस्थियां

हापुड़ में भट्ठी की आग में जलकर मैनेजर की मौत का मामला सामने आया। पुलिस भट्ठी की आग के ठंडा होने का इंतजार कर रही है। आग के ठंडा होने पर मैनेजर की अस्थियों को खोजा जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2022 6:17 AM IST

हापुड़: धौलाना में लोहा गलाने वाली फैक्ट्री की भट्ठी में गिरकर मैनेजर अनुराग त्यागी जिंदा जल गए। परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक ने विवाद के बाद अनुराग को धधक रही भट्ठी में झोंक दिया। जबकि हम लोगों को बताया गया कि अनुराग ने स्वंय भट्ठी में कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर फैक्ट्री मालिक और डायरेक्टर समेत 3 पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हार्ड डिस्क लेकर फरार हुआ मालिक 
जिस दौरान अनुराग की मौत हुई उस समय भट्ठी का तापमान 1600 डिग्री सेंटीग्रेट था। इसमे लोहे को जलाकर लिक्विड बना लिया जाता है। इस भट्ठी को भी ठंडा होने में 72 घंटे लगते हैं। पुलिस इस भट्ठी की राख में मैनेजर की अस्थियों की खोजेगी। इस घटना के बाद फैक्ट्री का मालिक फरार है। बताया जा रहा है कि आरोपी फैक्ट्री मालिक सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी निकाल ले गया है। वहीं पुलिस ने भट्ठी के ठंडा होने तक पूरे परिसर को 3 दिन के लिए सील कर दिया है। 

Latest Videos

भट्ठी के पास जाना नहीं थी किसी के बस की बात
ज्ञात हो कि 40 वर्षीय अनुराग त्यागी मूल रूप से मेरठ के किला परीक्षितगढ़ के रहने वाले थे। वह परिवार के साथ गाजियाबाद के सिहानी में रहते थे। फैक्ट्री के कर्मचारी ने बताया कि घटना वाले दिन मैनेजर साहब भट्ठी के पास ही खड़े थे और काफी गुस्से में थे। हम लोग मैगनेट लेने के लिए गए तब तक शोर मचा की मैनेजर साहब भट्ठी में कूद गए। जब तक सभी लोग भट्ठी के पास पहुंचे उससे पहले मैनेजर साहब जल चुके थे। उन्हें बचाने की भी कोई हिम्मत न जुटा पाया। भट्ठी की लौ के सामने जाना किसी के बस की बात नहीं थी। मौके पर पुलिस के पहुंचने पर सभी को बाहर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले में भट्ठी के ठंडा होने का इंतजार कर रही है। उसके बाद ही आगे की कोई जानकारी दी जा सकेगी। 

'आई लव यू बोलकर करते हैं छेड़छाड़' टीचर ने बताया क्लास में पढ़ाना और सड़क पर चलना 3 छात्रों ने किया मुश्किल

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri