हापुड़ में भाई की मौत का बदला लेने के लिए बहन ने रचा खेल, पति के साथ मिलकर बनाई योजना को यूं दिया था अंजाम

यूपी के जिले हापुड़ में भाई की मौत का बदला लेने के लिए बहन ने षडंयत्र रचा था। जिसका खुलास एसओजी टीम ने करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल सैर के लिए निकले तीन लोगों पर फायरिंग हुई थी, इसी मामले में पुलिस ने खुलासा किया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2022 8:23 AM IST / Updated: Oct 06 2022, 01:54 PM IST

हापुड़: उत्तर प्रदेश के जिले हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव देवली में बाइक सवारों ने तीन लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी। सुबह की सैर पर निकले लोगों पर बदमाशों के द्वारा फायर करने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि भाई की मौत का बदला लेने के लिए बहन ने ही पति के साथ योजना बनाई थी। इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। इस प्रकरण में पुलिस की जांच में पता चला है कि घायल सुजीत ने कुछ दिनों पहले गांव के ही टीटू से मारपीट की थी और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। 

भाई का विवाद होने के बाद हुई थी मारपीट 
पुलिस ने बताया कि टीटू की बहन ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए सुजीत और भाई वीरेंद्र भाटी पर गोली चलवाई थी। इस दौरान पास में खड़े पड़ोसी सरीफुद्दीन को भी गोली लग गई। एसओजी टीम ने खुलासा किया है कि मृतक टीटू की आरोपी बहन और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में घायल हुए सुजीत और वीरेंद्र का इलाज चल रहा है। पूरे मामले को लेकर एसपी दीपक भूकर का कहना है कि गोलीकांड के खुलासे के लिए एसओजी की टीम लगाई गई थी। जिसके बाद आरोपी पूनम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि पूछताछ में पूनम ने बताया कि टीटू का गांव के ही सुजीत से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और दोनों के बीच मारपीट हुई। जिसमें टीटू गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Latest Videos

आरोपी महिला ने पति के साथ बनाई थी योजना
एसपी दीपक आगे कहते है कि आरोपी बहन ने आगे बताया कि भाई की मौत के बाद से ही मायके में रह रही थी। उसका पति नवीन भारतीय सेना में फौजी है और वर्तमान में उसकी तैनाती पंजाब के भटिंडा में चल रही है। उसने पति के साथ मिलकर सुजीत को मारने की योजना तैयार किया। इसको अंजाम देने के लिए पूनम ने बुआ के बेटे हिमांशु उर्फ राका निवासी मेरठ को भी शामिल किया था। एसपी ने बताया कि जिस ठेके पर हमलावर रुके थे तो वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए। वारदात को अंजाम देने के लिए जिस बाइक का प्रयोग किया गया था वह भी फुटेज में कैद हो गई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी बचे दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संभल: चुनावी रंजिश के चलते दलित महिला को खेत में खींचकर ले गए दबंग, बंधक बनाने के बाद चेहरे का किया ऐसा हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता