महिला को परेशान कर ससुर-पति ने निकाला घर से बाहर, मथुरा SSP कार्यालय के बाहर पीड़िता की हरकत देख सब रह गए दंग

Published : Jul 31, 2022, 12:21 PM IST
महिला को परेशान कर ससुर-पति ने निकाला घर से बाहर, मथुरा SSP कार्यालय के बाहर पीड़िता की हरकत देख सब रह गए दंग

सार

यूपी के जिले मथुरा में एक महिला एसएसपी कार्यालय के बाहर पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास की जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचा लिया। महिला की शिकायत पर सीओ ने स्थानीय थानेदार को जरूरी कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। 

मथुरा: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों ऐसे कई मामले सामने आए है, जहां अपने ही सगे संबंधियों द्वारा परेशान किए जाने पर लोग एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर सुसाइड करने की कोशिश करते है। ऐसा ही एक मामला यूपी के मथुरा जिले से सामने आया है। शहर की महिला ने एसएसपी दफ्तर के बाहर पहुंचकर आत्मदाह करने का प्रयास किया है। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस स्टेशन में मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा उसे रोक लिया गया। महिला की शिकायत सुनने के बाद हर संभव मदद और समस्या का समाधान करने का आश्वसन भी दिया। एसएसपी कार्यालय के बाहर महिला को खुद आग लगाते हुए देखकर आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारियों ने आत्मदाह करने से रोका। 

ससुर और पति महिला को कर रहे परेशान
जानकारी के अनुसार यह महिला शहर के बलदेव थाना क्षेत्र की रहने वाली है। इस इलाके में रहने वाली डोली नामक की महिला को उसके ससुर और पति द्वारा परेशान किया जा रहा था। इतना ही नहीं उसको घर से निकाल दिया गया था। इसी से परेशान होकर पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय के बाहर पुहंचकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ऐसा कुछ नहीं हो पाया जैसा महिला सोचकर आई थी। साथ ही पुलिस ने हर प्रकार की मदद करने की बात कही है।

पुलिस ने तीनों लोगों को लिया हिरासत में
इस मामले को लेकर एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान एक नोडल अधिकारी भी उपस्थित थे, मैं दफ्तर में नहीं था। उनका कहना है कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। दूसरी ओर सीओ संदीप मीणा ने कहा कि डोली नाम की एक महिला को उसके ससुर और पति द्वारा परेशान किया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने आत्मदाह का प्रयास किया। पूरे मामले को देखते हुए अधिकारियों ने कहा कि थानाध्यक्ष को जरूरी कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जा रहा है।

हिंदू बनकर की दोस्ती फिर गुजरात ले जाकर किया कानपुर की बच्ची का दुष्कर्म, सर्विलांस की मदद से पुलिस हुई कामयाब

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर