एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते लिपिक को पकड़ा, एरियर भुगतान के लिए मांगे थे इतने लाख रुपये

Published : May 19, 2022, 02:30 PM ISTUpdated : May 19, 2022, 03:04 PM IST
  एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते लिपिक को पकड़ा, एरियर भुगतान के लिए मांगे थे इतने लाख रुपये

सार

हरदोई में एंटी करप्शन की टीम ने बेसिक शिक्षा विभाग के कनिष्ठ लिपिक को रिश्वत लेते पकड़ लिया है। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से पूरे कार्यालय में खलबली मच गई है।

हरदोई:  योगी सरकार जबसे सूबे में आई है तबसे वो ज़ीरो टॉलरेंस की बात करती है और किसी भी तरह का कोई करप्शन को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। लेकिन उसके बाद भी सरकारी अफ्सरों की आंखों का पानी मर गया है और वो घूस लेने में पीछे नहीं हट रहे है। अब हरदोई से बेसिक शिक्षा विभाग के कनिष्ठ लिपिक को एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ा है। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से कार्यालय में खलबली मच गई है।

जानिए क्या है पूरा मामला
एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार मिश्र ने बताया कि 'पिहानी क्षेत्र के संविलियन विद्यालय जाजूपारा के शिक्षक महेश कुमार ने शिकायत की थी कि वर्ष 2019 में वह बीमार हो गए थे। दो वर्ष के एरियर का भुगतान सात लाख रुपये होना है। बीएसए कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक जुनैल आब्दीन ने एरियर भुगतान के लिए एक लाख 40 हजार रुपये की मांग की है। टीम ने गुरुवार को शिक्षक महेश कुमार से संपर्क किया और उन्हें दस हजार रुपये देकर परिषदीय नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय भेज दिया। साथ ही टीम भी वहां पर पहुंच गई। शिक्षक के रुपये देते ही टीम ने कनिष्ठ लिपिक को पकड़ लिया।' रिश्वत लेते हुए कनिष्ठ लिपिक के पकड़े जाने की भनक लगते ही कार्यालय में खलबली मच गई। टीम कनिष्ठ लिपिक को लेकर शहर कोतवाली पहुंची है।

बीएसए कार्यालय में बिना घूस नहीं होता काम
बीएसए कार्यालय में अपने काम करवाने के लिए लोगों को घूस देनी पड़ता है।  बता दें कि कार्यालय में लिपिक बिना खर्चा लिए शिक्षकों का कोई भी काम नहीं करते हैं। एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से शिक्षकों के उत्पीड़न का मामला सार्वजनिक हो गया है।

पहले पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, फिर प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया दुष्कर्म का मुकदमा

अवैध स्टैंड संचालकों को मिला 24 घंटे का अल्टीमेटम, दोषियों की संपत्ति जब्त करने के निर्देश


 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!