हरदोई में भयंकर सड़क हादसा आया सामने, डंपर और टेंपो की टक्कर के बाद तीन की हुई मौत

हरदोई में डंपर और टेंपो की टक्कर के बाद बड़ा हादसा सामने आया। सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

Gaurav Shukla | Published : May 11, 2022 12:10 PM IST

हरदोई: जनपद के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कटरा बिल्हौर हाईवे के पास से बड़ा हादसा सामने आया। यहां ग्राम संझारा मजरा कुइयां खेड़ा के समय डंपर ने टेंपो को टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस जिन मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है उनको लेकर प्रयास में लगी हुई है। 

दो मृतकों की नहीं हो पाई शिनाख्त
हादसे में महिला, पुरुष और एक बच्चा शामिल है। इसमें एक मृतक के अतिरिक्त बाकी दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलने के बाद घायलों के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद भारी पुलिस बल और नायब तहसीलदार भी मौके पर मौजूद है। 

घायलों को भिजवाया गया स्वास्थ्य केंद्र 
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया है। यहां से सभी को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मामले में पुलिस मृतकों की शवों की शिनाख्त में लगी हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। हादसा किस वजह से हुए इस बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है। घायलों ने बताया कि डंपर औऱ टेंपो की टक्कर के बाद उन्हें कुछ समझ में ही नहीं आया। ज्यादातर लोगों ने जब तक होश संभाला तो वह अस्पताल पहुंच चुके थे। वहीं घटना के बारे में जैसे ही घायलों के परिजनों को पता लगा तो वह अस्पताल पहुंचे। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में लगी हुई है। 

मरीज की जान बचाने के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर, 9 मिनट में तय हुआ अपोलोमेडिक्स और एसजीपीजीआई के बीच का सफर

फिल्म जैसी है आगरा की रेप, अपहरण और शादी की कहानी, कोर्ट के फैसले से ठीक पहले लड़का-लड़की ने किया सभी को हैरान

बांदा की इस अनोखी बारात को गुजरता देख याद आ गया दशकों पुराना कल्चर

Share this article
click me!