हरदोई में एक दूसरे के प्यार में पागल अलग समुदायों की युवतियां घर से हुई फरार, पुलिस ने पकड़ा तो बोली ऐसी बात

Published : Aug 18, 2022, 08:16 AM IST
हरदोई में एक दूसरे के प्यार में पागल अलग समुदायों की युवतियां घर से हुई फरार, पुलिस ने पकड़ा तो बोली ऐसी बात

सार

यूपी के जिले हरदोई में एक दूसरे के प्यार में पागल दो समुदायों की लड़कियां घर से फरार हो गई। दोनों को जब पुलिस ने पकड़ा तो ऐसी बात बोली कि पुलिस के भी होश उड़ गए। फिलहाल परिजनों के समझाने के बाद युवतियां अपने-अपने घर चली गई है।

हरदोई: उत्तर प्रदेश के जिले हरदोई से प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां दो समुदायों की युवतियों की प्रेम कहानी परवान चढ़ रही है। एक दूसरे के प्यार में पागल दोनों युवतियां दो दिन पहले अपना घर छोड़कर फरार हो गई थी। परिजनों की सूचना के बाद पुलिस ने दोनों को बरामद किया। इतना ही नहीं पुलिस को दोनों के हाथ से लिखा हुए एक पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने एक-दूसरे के साथ जीने और अपने प्यार की पूरी कहानी लिखी है। दो अलग समुदायों की युवतियां आपस में शादी करने और एक साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं लेकिन काफी देर तक समझाने के बाद उन्हें किसी तरह से अपने साथ घर ले गए।

दोनों युवतियां अपने घर से हुई फरार
दो युवतियों के बीच के आपस में बेपनाह प्यार का दंग करने वाला मामला शहर के थाना बेहटा गोकुल इलाके का है। यहां स्थानीय क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली अलग-अलग समुदाय की 20 वर्षीय एक विवाहित और एक अविवाहित युवतियां बीती सोमवार को अपने घर से भाग गई थी। विवाहित युवती अपने साथ जेवर भी साथ ले गई। युवतियों के घर से गायब होने के बाद परिजन ने थाने में पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और दोनों के फोन सर्विलांस पर लगाए। तब जाकर उनकी लोकेशन फर्रुखाबाद में मिली और पुलिस ने दोनों को एक ही ड्रेस में बरामद कर लिया।

पुलिस को पांच पेज का मिला पत्र
इस दौरान पुलिस को दोनों युवतियों के हाथ का लिखा हुआ पांच पेज का एक पत्र भी बरामद हुआ है। जिसको पढ़ने के बाद पुलिस भी हैरान रह गई। उस पत्र में दोनों ने लिखा है कि वह आपस में प्रेम करती हैं। दोनों एक साथ जिंदगी जीना चाहती हैं और आपस में शादी करना चाहती हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों युवतियां एक साथ पढ़ती थी और कुछ ही दूरी पर ही उनके घर थे। दोनों का एक-दूसरे के घर में रोजाना आना-जाना था। विवाहित युवती की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ रहने की जिद में अड़ी हैं। कई घंटे बाद परिजनों के समझाने के बाद युवतियां मान गई और उनके साथ घर चली गई।

मेरठ: मिस्ड कॉल से शुरू हुई प्रेम कहानी का 5 साल बाद दर्दनाक अंत, फोन की चाहत में मां और 2 बच्चियों की मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी