
हरदोई: गांव में जन्म लेने वाली बेटियों का ब्यौरा अब पंचायत सचिवालय के कार्यालय के बाहर लगा गुड्डी-गुड्डा बोर्ड बताएगा। यानी की इस बोर्ड पर लिखा जाएगा कि गांव में कितने बेटे और बेटियों ने जन्म लिया है। इसके जरिए ही मिशन शक्ति और बेटी बचाओ-बेटी पढाई के प्रति जागरुकता भी लाई जाएगी।
माहभर में जन्म लेने वाले बच्चों का विवरण होगा दर्ज
आपको बता दें कि महिला और बाल कल्याण विभाग के द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और मिशन शक्ति के तहत ही गांव में यह नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत ग्राम पंचायतों के सचिवालय में गुड्डी-गुड्डा बोर्ड भी लगवाए जाएंगे। इस बोर्ड पर ही गांव में माहभर में जन्म लेने वाले बालक-बालिका का विवरण दर्ज किया जाएगा। महिला और बाल कल्याण विभाग की ओर से इसके लिए पहले चरण में 1306 में 627 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है।
अनुपात को लेकर ग्रामीण भी होंगे जागरुक
इसको लेकर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि 627 ग्राम पंचायतों को चयनित कर लिया गया है। इसमें प्रत्येक ब्लाक में 33-33 ग्राम पंचायतों को प्रथम चरण में लिया गया है। विभाग की ओर से गुड्डा-गुड्डी बोर्ड भी प्राप्त हो गए हैं। इस बोर्ड पर पंचायत सहायक प्रत्येक माह अपडेट करते रहेंगे। इस बोर्ड से रेशियों (अनुपात) को देखकर गांव के लोग भी जागरुक होंगे।
पहले भी सामने आ चुकी है अनूठी पहल
हरदोई से पहले भी नई पहल सामने आई थी। यहां बावन और हरियावां ब्लाक में जब प्रतिभाशाली बेटियां गांव के बेटों से आगे निकलीं तो गांव को मुख्य मार्ग को उनका नाम देकर बोर्ड लगवा दिया गया। इस पहल की राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हुई थी। इससे गांव की बेटियों का भी उत्साहवर्धन हुआ। इसी के साथ अन्य बच्चियों में आगे बढ़ने की ललक बढ़ी। इस पहल का असर आस-पास के क्षेत्रों में भी देखने को मिला था।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।