हरदोई: ग्राम पंचायत सचिवालय के बाहर लग रहे 'गुड्डी-गुड्डा बोर्ड', पहले भी एक पहल बनी थी चर्चा का विषय

हरदोई जनपद में पंचायत सचिवालय कार्यालय के बाहर गुड्डी-गुड्डा बोर्ड लगाने का पहल जारी है। यहां पर गांव में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या लिखी जाएगी। इससे ग्रामीणों में भी जागरुकता आएगी। इस बोर्ड पर अपडेट की जिम्मेदारी पंचायत सहायक की होगी। 

हरदोई: गांव में जन्म लेने वाली बेटियों का ब्यौरा अब पंचायत सचिवालय के कार्यालय के बाहर लगा गुड्डी-गुड्डा बोर्ड बताएगा। यानी की इस बोर्ड पर लिखा जाएगा कि गांव में कितने बेटे और बेटियों ने जन्म लिया है। इसके जरिए ही मिशन शक्ति और बेटी बचाओ-बेटी पढाई के प्रति जागरुकता भी लाई जाएगी। 

माहभर में जन्म लेने वाले बच्चों का विवरण होगा दर्ज
आपको बता दें कि महिला और बाल कल्याण विभाग के द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और मिशन शक्ति के तहत ही गांव में यह नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत ग्राम पंचायतों के सचिवालय में गुड्डी-गुड्डा बोर्ड भी लगवाए जाएंगे। इस बोर्ड पर ही गांव में माहभर में जन्म लेने वाले बालक-बालिका का विवरण दर्ज किया जाएगा। महिला और बाल कल्याण विभाग की ओर से इसके लिए पहले चरण में 1306 में 627 ग्राम पंचायतों को चयनित किया गया है।

Latest Videos

अनुपात को लेकर ग्रामीण भी होंगे जागरुक 
इसको लेकर जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि 627 ग्राम पंचायतों को चयनित कर लिया गया है। इसमें प्रत्येक ब्लाक में 33-33 ग्राम पंचायतों को प्रथम चरण में लिया गया है। विभाग की ओर से गुड्डा-गुड्डी बोर्ड भी प्राप्त हो गए हैं। इस बोर्ड पर पंचायत सहायक प्रत्येक माह अपडेट करते रहेंगे। इस बोर्ड से रेशियों (अनुपात) को देखकर गांव के लोग भी जागरुक होंगे। 

पहले भी सामने आ चुकी है अनूठी पहल 
हरदोई से पहले भी नई पहल सामने आई थी। यहां बावन और हरियावां ब्लाक में जब प्रतिभाशाली बेटियां गांव के बेटों से आगे निकलीं तो गांव को मुख्य मार्ग को उनका नाम देकर बोर्ड लगवा दिया गया। इस पहल की राष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हुई थी। इससे गांव की बेटियों का भी उत्साहवर्धन हुआ। इसी के साथ अन्य बच्चियों में आगे बढ़ने की ललक बढ़ी। इस पहल का असर आस-पास के क्षेत्रों में भी देखने को मिला था। 

आजमगढ़: रिश्ते को सफल बनाने के लिए युवती ने तोड़ दी सारी हदें, मंदिर में जाकर युवक के साथ उठाया बड़ा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच