हरदोई: 1 करोड़ की संपत्ति बनी चाचा की मौत का कारण, अपने साथ ले जाकर भतीजे ने उतारा मौत के घाट

Published : Nov 22, 2022, 10:01 AM IST
हरदोई: 1 करोड़ की संपत्ति बनी चाचा की मौत का कारण, अपने साथ ले जाकर भतीजे ने उतारा मौत के घाट

सार

यूपी के हरदोई में एक भतीजे ने अपने ही चाचा को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने संपत्ति के विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस मामले का खुलासा किया है। 

हरदोई: कोतवाली शहर इलाके में 26 अक्टूबर को अधिवक्ता के पुत्र की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतक के भतीजे को गिरफ्तार किया गया है। हत्यारोपी ने तकरीबन 1 करोड़ की संपत्ति के विवाद में चाचा की हत्या कर दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ आलाकत्ल भी बरामद कर लिया है। 

गर्दन और सिर पर मिले थे चोट के निशान
मामले का खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 27 अक्टूबर को शहर कोतवाली इलाके के रोहित गुप्ता पुत्र हरिशचंद्र ने एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस शिकायत में बताया गया था कि उनके छोटे भाई राहुल गुप्ता का शव बावन रोड पर रजबहा के किनारे पड़ा मिला। उसकी गर्दन और सिर पर चोट का निशान भी था। मामले में बताया गया कि भाई की हत्या मोहल्ले के ही सुभाष गुप्ता पक्ष के 4 व्यक्तियों के द्वारा की गई। उनका पुराना जमीन का विवाद भी चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और कई टीमों का गठन किया गया।

आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद
इसी बीच पुलिस ने आरोपी ललित कुमार उर्फ नीशू गुप्ता को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर कांच की बोतल के टुकड़े और ईंट को भी बरामद कर लिया गया है। ललित ने बताया कि हरिश्चंद्र गुप्ता ने उसकी दादी की संपत्ति को धोखे से अपने नाम करवा लिया था। इसी आर्थिक नुकसान के चलते उसने चाचा की हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया। 

ज्ञानवापी विवाद: कार्बन डेंटिग की मांग को लेकर इलाहाबाद HC ने ASI से मांगा जवाब, 30 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी