हरदोई: स्कूली छात्रों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पलटी, सभी छात्र सुरक्षित

Published : May 10, 2022, 04:57 PM ISTUpdated : May 10, 2022, 04:58 PM IST
हरदोई: स्कूली छात्रों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पलटी, सभी छात्र सुरक्षित

सार

हरदोई में एक बड़ा हादसा होने से बच गया है। हरदोई में स्कूली छात्रों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पलट गई है। लेकिन किसी भी तरह का कोई भी जानमाल का खतरा नहीं बताया जा रहा है। तेज रफ़्तार और खराब सड़क के कारण वैन पलट गई।

हरदोई :उत्तर प्रदेश के रेप, लूट, चोरी और एक्सीडेंट की घटना कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। आये दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है। अब हरदोई में छात्रों से भरी एक स्कूल वैन पलट गई है। लेकिन किसी भी छात्र को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

कैसे पलटी वैन
बताया जा रहा है कि स्कूली छात्रों से भरी वैन अनियंत्रित होकर पलट गई है। लेकिन किसी भी तरह का किसी भी छात्र को जानमाल का खतरा नहीं बताया जा रहा है। पता ये भी चला है कि तेज रफ़्तार के साथ साथ खराब सड़क के कारण वैन पलट गई। हालांकि वैन पलटने का लाइव सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वैन पलटने के बाद आसपास के लोगों ने दौड़कर स्कूली बच्चों को वैन से बाहर निकाला। 

वैन में बैठे सभी स्कूली छात्र सुरक्षित
बच्चों से भरी वैन पलटने के बाद किसी भी छाक्ष को कोी नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि वैन में सवार सभी स्कूली छात्र सुरक्षित है और एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। जो वैन पलटी है वो जयपुरिया स्कूल की बताई जा रही है।

यूपी में नहीं थम रही सड़क दर्घटना
इससे पहले मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा एक वैगन आर कार और एक अज्ञात वाहन की टक्कर में हुआ. टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। हादसे के वक्त कार में 9 लोग सवार थे। इनमें 3 महिला, 3 पुरुष और 2 बच्चे शामिल हैं। जब वैगन आर पर सवार सभी लोग आगरा से नोएडा जा रहे थे तभी थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 68 पर हुआ ये हादसा हुआ। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा