
हरदोई: प्रदेश में आए दिन सड़क हादसों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार कोई सबक लेते दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। लापरवाही का ताजा मामला शहर के अमर जवान चौक से सामने आया। यहां नन्हें-मुन्ने बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस का ड्राइवर नशे में धुत था। बस को अजीबोगरीब तरह से लहराता देख यातायात प्रभारी ने उसे रोका। इसके बाद पता चला कि ड्राइवर नशे में था। बस चालक ने उसे उतारकर कोतवाली भेज दिया। इसके बाद दूसरे चालक से बस में सवार बच्चों को भिजवाया गया।
नशे में मिला ड्राइवर, स्कूल प्रशासन को भी दी गई जानकारी
आपको बता दें कि सेंट जेम्स स्कूल की बस शुक्रवार को बच्चों को छोड़ने के लिए जा रही थी। इस बीच अमर जवान चौक पर मौजूद यातायात प्रभारी अनिल कुमार यादव ने उसे देखा। अनिल कुमार ने बताया कि चालक बस को लहराते हुए चला रहा था। इसके बाद यातायात प्रभारी ने बस को रोक लिया। चालक को नीचे उतारा गया तो वह नशे में मिला। इसके बाद लोगों की भीड़ वहां पर एकत्र हो गए। इस बीच बस के अंदर बैठे बच्चे रो रहे थे। इसके बाद यातायात प्रभारी ने बस चलाक को कोतवाली भिजवाया। स्कूल प्रशासन को भी फोन कर इस मामले में जानकारी दी गई।
ड्राइवर को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया
सीओ सिटी विनोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि बस चालक को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। चालक पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। स्कूल के प्रधानाचार्य और मैनेजर से बसों के फिटनेस व चालकों के चरित्र प्रमाण पत्र के साथ में बुलाया गया है। इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। अनिल कुमार ने बताया कि बस में तकरीबन 35 बच्चे सवार थे। चालक के नशे में होने के चलते बड़ा हादसा हो सकता था। बस के रुकते ही उसमें मौजूद बच्चे रोने लगे। इसके बाद उन सभी को स्कूल प्रशासन को सूचना देकर घर भिजवाया गया।
करवाचौथ पर चूड़ी बेंचते नजर आए बीजेपी विधायक राजकुमार सहयोगी, कहा- पहले व्यापार फिर कुछ और
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।