सार

अलीगढ़ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक राजकुमार सहयोगी अपनी दुकान पर चूड़ियां बेंच रहे हैं। विधायक ने कहा कि उनके लिए व्यापार पहले है। 

अलीगढ़: यूपी के एक विधायक करवाचौथ पर खासा चर्चाओं में रहे। दरअसल अलीगढ़ के इगलास से भाजपा विधायक दुकान पर चूड़ियां बेंच रहे थे। इगलास क्षेत्र से दूसरी बार भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी गुरुवार को करवाचौथ के दिन अपनी दुकान पहुंचे। ग्राहकों की भीड़ देख परिजनों व स्टाफ के साथ वह भी हाथ बंटाते नजर आए। इस दौरान उन्होंने खुद चूड़ियां बेचीं और ग्राहकों को उत्पाद दिखाकर संतुष्ट भी किया। बीजेपी एमएलए ने कहा कि विधायकी तो अल्प समय के लिए है लेकिन व्यापार जीवनभर के लिए है। लिहाजा वह आज भी अहम मौके पर अपना काम करते हुए नजर आते हैं। दुकान पर जब भी भीड़ होती है या जरूरत होती है तो बेहिचक वहां आ जाते हैं। विधायक के इस वीडियो को लोग जमकर वायरल कर रहे हैं। 

विधायक बनने के बाद भी खास मौकों पर संभालते है दुकान
गौरतलब है कि विधायक राजकुमार सहयोगी का चूड़ियों का पुराना व्यापार रेलवे रोड पर है। वह लंबे समय तक खुद ही इस दुकान पर बैठते रहे। उनके साथ परिवार के सदस्य और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहता है। हालांकि विधायक बनने के बाद दुकान पर बैठना कम हो गया। लेकिन अभी भी वह कभी-कभी दुकान पर आते हैं। विधायक बनने के बाद उनका बेटा हिमांशु सहयोगी फिलहाल यह दुकान संभाल रहा है। लेकिन अभी भी खास मौकों पर विधायक खुद ही यहां आते हैं और दुकान संभालते हैं। 

दिनभर विधायक राजकुमार सहयोगी ने की दुकानदारी 
विधायक राजकुमार सहयोगी ने बताया कि त्योहार को लेकर दुकान पर काफी ज्यादा भीड़ थी। इसी के चलते वह दुकान पर पहुंचे। उन्होंने दिनभर दुकानदारी की और चूड़ियां बेचीं। राजकुमार सहयोगी ने कहा कि भले ही वह वर्तमान समय में विधायक हैं लेकिन वह पहले व्यापारी है। उनके व्यापार से ही परिवार का पोषण होता है लिहाजा उनके लिए यह काम धंधा पहले है। फिलहाल विधायक का इस तरह से चूड़ियां बेंचते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोग उनके इस काम की सराहना भी कर रहे हैं। 

बस्ती के 12वीं पास युवक ने देशी फरारी बनाकर गाड़ी को ऐसे किया इस्तेमाल, उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी हुए कायल