
हरदोई: शराब के लिए 200 रुपए न देने पर एक बेटे ने मां की हत्या कर दी है। ईंट मारकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया जिसके बाद से आरोपी बेटा फरार है। मामले को घरवालों ने दबाने का प्रयास किया। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद एएसपी पूर्वी ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की।
200 रुपए मांगने के बाद की गई हत्या
आपको बता दें कि ग्राम सनई के राम खेलावन के 4 बेटे और 4 बेटियां हैं। राम खेलावन की ओर से जानकारी दी गई कि उनका दूसरा बेटा राजकुमार शराब का आदी है। इसी के साथ वह अन्य तरह के नशे भी करता है। देर शाम को पत्नी रामपती मवेशियों को चारा डाल रही थी। इस बीच राजकुमार वहां आ गया और मां रामपती से शराब के लिए 200 रुपए मांगने लगा। मां ने रुपए देने से इंकार किया तो राजकुमार नाराज हो गया। इस बीच उसने ईंट उठाकर मां के सिर पर हमला कर दिया। जिसके बाद वह घायल हो गई। घटना के बाद राजकुमार मौके से फरार हो गया। इस बीच लोग घायल हालत में किसी तरह से रामपति को लेकर सीएचसी गए। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।
इलाज के लिए ले जाने के दौरान तोड़ा दम
इलाज के लिए लखनऊ ले जाने के दौरान रामपती ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। रामपती के परिजन उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे कि तभी गांव में यह बात फैल गई। मामले में एएसपी अनिल कुमार ने जानकारी दी कि मृतका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रामखेलवान ने जानकारी दी कि राजकुमार हमेशा से ही नशे में ही रहता था। उसकी इस हरकत को लेकर अक्सर कहासुनी होती रहती थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक अलका अर्कवंशी सनई गांव पहुंची और परिजनों को ढांढस बंधाया।
पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, कहा- करती थी लड़ाई और नहीं बनाती थी खाना
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।