सार

वाराणसी में एक पति ने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। वारदात को छिपाने के लिए आरोपी ने पत्नी के शव को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इस वारदात का खुलासा किया। 

वाराणसी: जनपद में एक पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। गला दबाकर की गई पत्नी की हत्या के बाद शव को छिपाने की नियत से दो दोस्तों के साथ मिलकर उसे सिवान स्थित कुएं में फेंक दिया। पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में पति ने जानकारी दी कि वह आए दिन झगड़ा करती थी और खाना भी नहीं बनाती थी। इसी के चलते उसने पत्नी को मौत के घाट उतारा है।

पति और दोस्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कपसेठी पुलिस की ओर से दो दिन पूर्व हुई हत्या के मामले का खुलासा किया गया। इसी के साथ वारदात में शामिल पति को उसके दोस्तों के साथ में गिरफ्तार कर लिया गया। दरअसल पुलिस को प्रेमा देवी पत्नी स्वर्गीय मकसूदन निवासी जवंशीपुर थाना नेवढीया जनपद जौनपुर की ओर से 28 जून को तहरीर दी गई थी। इस तहरीर में आरोप लगाया गया था कि उनकी पुत्री रुमन सिंह को दामाद अर्जुन सिंह उर्फ बंटू सिंह को मौत के घाट उतार दिया है। इसी के साथ हत्या कर शव को कहीं फेंक दिया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले को लेकर तफ्तीश में जुटी हुई थी।

हत्या की वारदात छिपाने के लिए शव कुएं में फेंका
तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने लापता महिला के पति अर्जुन सिंह, मां शकुंतला, देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने टीम को गठित कर जांच शुरू की। इस बीच 30 जून को मुखबिर से पुलिस को जानकारी लगी कि अर्जुन सिंह कुरु चौराहा के पास मौजूद है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो इस मामले का खुलासा हो सका। आरोपी पति ने  बताया कि उसकी पत्नी अक्सर उससे झगड़ा करती थी और खाना भी बनाकर नहीं देती थी। इसी के चलते उसने पत्नी की हत्या का मन बनाया। इस काम में उसके दोस्तों ने भी उसका साथ दिया। इसके बाद मामले को छिपाने के लिए शव को कुएं में फेंक दिया गया। 

भदोही: प्रधान पर लगा जबरन रास्ता बनाने का आरोप, जांच के लिए पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बनाया बंधक