हाईटेंशन तार की चपेट में आए किसानों की मौत, सदमे में आए साले ने भी फांसी लगाकर दी जान

खेत में पड़े हाईटेंशन तार की चपेट में आने से किसानों की मौत का मामला सामने आया है। वहीं मामले में बहनोई के निधन का समाचार मिलने के बाद मृतक के साले ने भी फांसी लगा जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने शव रख प्रदर्शन किया।

हरदोई: खेत में टूटे पड़े हाईटेंशन बिजली के तारों ने दो किसानों की जान ले ली। इस बीच बहनोई की हादसे में हुई मौत की खबर सुन उसके साले ने भी गांव में फांसी लगा खुदकुशी कर ली। इस मामले का पता लगते ही परिजनों में अफरा-तफरी देखी गई। घटना के बाद लोगों का जमकर गुस्सा भी देखने को मिला। मामले में बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए मुआवजे को लेकर भी मांग उठाई गई। पुलिस सभी को समझाने में काफी देर तक उलझी रही। इसके बाद पुलिस और राजस्व की टीम ने मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की। 

गेहूं काटने जा रहे थे लोग
टड़ियावां थाने के ककरहा मजरा पुरवा देवरिया से ये पूरा मामला सामने आया। जहां वीरपाल अपने बेटे अनुराग और गांव के सत्येंद्र के साथ गेहूं काटने जा रहे थे। इस बीच में रास्ते में टूटे पड़े हाईटेंशन बिजली के तारों की चपेट में आने से वीरपाल औऱ सत्येंद्र की मौत हो गई। इस बीच अनुराग बुरी तरह से झुलस गया। 

Latest Videos

साले ने भी फांसी लगाकर दी जान 
मामले में हादसे की खबर सुनते ही वीरपाल के साले को रमेश को गहरा सदमा लगा। जिससे खिन्न होकर उसने गांव में आम के बाग में फांसी लगाकर जान दे दी। मामले को लेकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हादसे को लेकर लोगों का गुस्सा भी सामने आ रहा है। लोग बिजली विभाग को जिम्मेदार मानते हुए मुआवजे की भी मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया हालांकि वो नहीं माने। इसके बाद मामले में सदर तहसीलदार डॉ. प्रतीक त्रिपाठी, कानूनगों और लेखपाल भी मौके पर पहुंचे। मुआवजे का भरोसा मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराया गया। 

अर्धनग्न हालत में मिला महिला का शव, कुछ दूर काली पन्नी में श्रृंगार का सामान और साड़ी को लेकर उठ रहे कई सवाल

गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024