हाथरस केस: यूपी सरकार का बड़ा दावा, दंगे कराकर सरकार को बदनाम करने में जुटी थीं कई वेबसाइट

Published : Oct 05, 2020, 01:13 PM IST
हाथरस केस: यूपी सरकार का बड़ा दावा, दंगे कराकर सरकार को बदनाम करने में जुटी थीं कई वेबसाइट

सार

उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा खुलासा किया है। सरकार ने कई वेबसाइट का पर्दाफाश किया है। दरअसल, जस्टिस फॉर हाथरस जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर कई आपत्तिजनक सामग्री आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी तहकीकात की, जिसमें पता चला  है कि एंटी नागरिकता संशोधन कानून(CAA) की तर्ज पर हाथरस मामले को देश भर में फैलाने की तैयारी हो रही थी। ये वेबसाइट्स दंगों जैसा माहौल बनाकर राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश में जुटी हुई थी।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा खुलासा किया है। सरकार ने कई वेबसाइट का पर्दाफाश किया है। दरअसल, जस्टिस फॉर हाथरस जैसे सोशल मीडिया हैंडल पर कई आपत्तिजनक सामग्री आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी तहकीकात की, जिसमें पता चला  है कि एंटी नागरिकता संशोधन कानून(CAA) की तर्ज पर हाथरस मामले को देश भर में फैलाने की तैयारी हो रही थी। ये वेबसाइट्स दंगों जैसा माहौल बनाकर राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश में जुटी हुई थी।

फिलहाल प्रदेश सरकार की ओर से इस मामले को लेकर सीबीआई जांच का आदेश दे दिया गया है। इसके साथ ही स्पेशल जांच टीम(SIT) की ओर से भी जांच चल रही है। जांच से अलग राजनीतिक घटनाक्रम भी जारी है। राहुल गांधी-प्रियंका गांधी के बाद कई राजनेता और पार्टी प्रमुख हाथरस पहुंच कर पीड़िता के परिवार से मुलाकात कर रहे हैं।

AAP नेता संजय सिंह दोपहर में पहुंचेंगे हाथरस

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह आज दोपहर हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे। आप नेता संजय की ओर से लगातार इस मामले में योगी सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। बीते दिनों उन्होंने मांग की थी कि यूपी सरकार ने इस मामले की CBI जांच की बात कही है, लेकिन CBI जांच के साथ हमारी मांग है कि ये जांच किसी सिटिंग जज की मॉनिटरिंग में की जाए। उन्होंने कहा था कि कलेक्टर पर भी कार्रवाई हो और उनका फ़ोन जब्त हो ताकि लोगों को पता चले कि लखनऊ से किसके इशारों पर हाथरस कलेक्टर पीड़िता के परिवार को धमकाते थे।

उधर कांग्रेस का राजघाट पर सत्याग्रह जारी

हाथरस पीड़िता के मामले को लेकर सोमवार को दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख अनिल कुमार नई दिल्ली स्थित राजघाट पर सत्याग्रह जारी है। हाथरस पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस की ओर से लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया जा रहा है, जो सोमवार को भी जारी रहेगा। कांग्रेस नेता उदित राज ने भी इस बीच दिल्ली से हाथरस तक मार्च निकालने की बात कही है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो
अपने ही 3 बच्चों को जिंदा दफनाने के लिए कब्र खोद रहा था शख्स, सामने आई खौफनाक कहानी