
हाथरस (उत्तर प्रदेश). हाथरस (Hathras) गैंगरेप पीड़ित के परिवार से मिलने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (Rahul Gandhi priyanka gandhi ) जा रहे हैं। प्रशासन ने दोनों को मिलाकर 5 लोगों पीड़ित के गांव जाने की इजाजत दे दी है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कार में ठहाके लगाते हुए दिख रहे हैं। यूजर कह रहे हैं कि यह दुख बांटने जा रहे हैं या फिर मजाक उड़ाने।
ट्विटर पर राहुल गांधी का उड़ रहा मजाक
सोशल मीडिया पर ठाहाके लागाते दिख रहे भाई बहन की जमकर थू-थू हो रही है। इस वीडियो पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा है। सूचना विभाग के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि ये बेहद शर्मनाक है। हाथरस की बेटी के लिए ग़म और शोक मनाने निकले भइया बहना का असली चेहरा देख लीजिए,देखिए कि कैमरा देखते ही मातम मनाने वाले राहु़ल प्रियंका गाड़ी में कैसे हंसी ठहाके लगाते मस्ती करते हाथरस आ रहे,दरअसल ये ख़ुशी UP में नफरत की आग फैलाने को लेकर है,हाथरस बहाना है,UP जलाना है।
हाथरस सफर ‘हास्य रस’ सफर बन गया
वहीं वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- राहुल और प्रियंका दलितों की भावानओं के साथ खिलवाड़ करने जा रहे हैं। दोनों टीवी चैनलों पर कवरेज पाने के लिए घड़ियाली आंसू बहाने के लिए जा रहे हैं। तभी तो दोनों कार में बैठ कर हंसी का ठाहाके लगा रहे हैं। इस ड्रामेबाजी से पीड़ित परिवार को क्या हासिल होगा। भाई-बहन का यह हाथरस सफर ‘हास्य रस’ सफर बन गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।