मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित डेवलपमेंट प्लान पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार से मांगा ऐसा प्लान

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के मथुरा में स्थित ठाकुर बांके बिहारी महाराज मंदिर के प्रस्तावित डेवलपमेंट प्लान पर सुनवाई की है। कोर्ट द्वारा पूर्व जज से भीड़ नियंत्रण और विकास योजना पर निरीक्षण कर सुझाव देने का अनुरोध किया गया था।

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2022 7:53 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित ठाकुर बांके बिहारी महाराज मंदिर के प्रस्तावित डेवलपमेंट प्लान पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि मंदिर के मूल स्वरूप के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि शासन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के पूजा-अर्चना में लगे सेवायतों के मंदिर प्रबंधन में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगा। साथ ही मंदिर के आसपास की जमीन को क्षेत्र के विकास के लिए खरीदा जाएगा। हालांकि वह जमीन ठाकुर बांके बिहारी महाराज के नाम से ही रहेगी।

पूर्व जज ने क्षेत्र में विकास के लिए पेश किया प्लान
बता दें कि चीफ जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस जेजे मुनीर की खंडपीठ ने यह आदेश याची अनंत शर्मा व अन्य कई सूचीबद्ध याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए पारित किया है। वहीं मथुरा के बांके बिहारी मंदिर के आसपास के क्षेत्र में विकास के लिए हाईकोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने एक प्लान पेश किया। पूर्व जज की तरफ से पेश की गई यह रिपोर्ट मंदिर में भीड़-भाड़ को नियंत्रित करने और मंदिर के आसपास के 5 एकड़ एरिया को विकसित करने की योजना पर है। पूर्व जज से अदालत ने भीड़ नियंत्रण और विकास योजना पर निरीक्षण कर सुझाव देने का अनुरोध किया था। जिस पर पूर्व जज ने अदालत में रिपोर्ट पेश की।

Latest Videos

सरकार से मांगा गया प्लान
वहीं याची अनंत शर्मा और अन्य की तरफ से दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान मंदिर के सेवायतों की तरफ से कहा गया कि बांके बिहारी मंदिर के आसपास की जगह को विकसित किए जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। सेवायतों ने मांग की है कि सरकार द्वारा ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधन में किसी भी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाए। जिस पर कोर्ट ने प्रशासन से न सिर्फ बांके बिहारी मंदिर बल्कि उसके आसपास बने अन्य मंदिरों के साथ भी छेड़छाड़ न करने का आदेश दिया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि ठाकुर बांके बिहारी के नाम से लगभग 250 करोड़ रूपये जमा हैं। साथ ही अदालत ने सरकार से मंदिर के आसपास के एरिया को भी डेवलप करने का प्लान मांगा है। वहीं भीड़ को किस तरह से नियंत्रित किया जाए, सरकार से इस पर भी प्लान मांगा गया है। बता दें कि मामले की अगली सुनवाई 17 जनवरी 2023 को होगी।

ED ने माफिया मुख्तार अंसारी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मांगी कस्टडी रिमांड, कोर्ट ने 10 दिन की दी मंजूरी

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका