श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में पूरी हुई सुनवाई, 19 मई को सुनाया जाएगा फैसला, जानिए क्या है मांग

Published : May 05, 2022, 04:19 PM IST
श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में पूरी हुई सुनवाई, 19 मई को सुनाया जाएगा फैसला, जानिए क्या है मांग

सार

श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में कोर्ट की ओर से सुनवाई पूरी कर ली गई है। मामले का फैसला 19 मई को सुनाया जाएगा। इस मामले में 13.37 एकड़ जमीन को ट्रस्ट को सौंपने की मांग की गई है। जिसको लेकर कोर्ट में सुनवाई की जा रही थी। 

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले को लेकर अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री की ओर से दाखिल मामले पर गुरुवार को जिला जज राजीव भारती की अदालत में सुनवाई की गई। मामले में वादी की ओर से श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान द्वारा शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी की ओर से किए गए समझौते को रद्द करने की मांग की है। वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड और शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के द्वारा अपने तर्क को रखकर वाद खारिज करने की मांग की है। इस मामले में सुनवाई के साथ ही फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। इस पूरे मामले का फैसला 19 मई को सुनाया जाएगा। 

अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने दायर किया वाद
मामले को लेकर लखनऊ निवासी अधिवक्ता की ओऱ से वाद दायर किया गया है। रंजना अग्निहोत्री ने दायर वाद में जन्मस्थान परिसर से शादी मस्जिद ईदगाह को हटाने और पूरी 13.37 एकड़ जमीन को श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपने की भी मांग की है। इस मामले को लेकर गुरुवार को तकरीबन दो घंटे तक सुनवाई चलती रही। इस बीच शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के सचिव तनवीर अहमद की मौजूदगी भी वहां पर देखी गई। 

संस्थान को समझौता करने का अधिकार नहीं
वादी पक्ष की ओर से कहा गया कि शाही मस्जिद कमेटी से श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के द्वारा 1968 में समझौता किया गया था। जबकि इस मामले में संस्थान को समझौता करने का कोई भी अधिकार ही नहीं है। लिहाजा यह समझौता रद्द कर पूरी की पूरी जमीन को ट्रस्ट को सौंप दिया जाए। वहीं मामले में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से अधिवक्ता जीपी निगम की ओर से कहा गया कि यह वाद चलने योग्य ही नहीं है। अदालत में वादी को वाद के रूप में रिवीजन नहीं दाखिल करना था। बल्कि अपील दाखिल करनी थी। इस मामले में पहले अपील दाखिल की गई फिर उसे रिवीजन में कन्वर्ट किया गया। यह बिल्कुल भी न्यायसंगत नहीं है। 

बीजेपी सांसद ने राज ठाकरे को दी अयोध्या की सीमा में न घुसने देने की चुनौती, कहा- पहले हाथ जोड़कर मांगे माफी

भागीरथी पर्यटक आवास का हुआ उद्घाटन, जानिए क्या है इसकी खासियत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति-पत्नी की तरह रह रहीं दो लड़कियां अलग क्यों हुईं? थाने में हुआ ड्रामा
1 रुपये बोतल कमीशन से खड़ा हुआ करोड़ों का रैकेट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा