श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में पूरी हुई सुनवाई, 19 मई को सुनाया जाएगा फैसला, जानिए क्या है मांग

श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले में कोर्ट की ओर से सुनवाई पूरी कर ली गई है। मामले का फैसला 19 मई को सुनाया जाएगा। इस मामले में 13.37 एकड़ जमीन को ट्रस्ट को सौंपने की मांग की गई है। जिसको लेकर कोर्ट में सुनवाई की जा रही थी। 

Gaurav Shukla | Published : May 5, 2022 10:49 AM IST

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान मामले को लेकर अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री की ओर से दाखिल मामले पर गुरुवार को जिला जज राजीव भारती की अदालत में सुनवाई की गई। मामले में वादी की ओर से श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान द्वारा शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी की ओर से किए गए समझौते को रद्द करने की मांग की है। वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड और शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के द्वारा अपने तर्क को रखकर वाद खारिज करने की मांग की है। इस मामले में सुनवाई के साथ ही फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। इस पूरे मामले का फैसला 19 मई को सुनाया जाएगा। 

अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने दायर किया वाद
मामले को लेकर लखनऊ निवासी अधिवक्ता की ओऱ से वाद दायर किया गया है। रंजना अग्निहोत्री ने दायर वाद में जन्मस्थान परिसर से शादी मस्जिद ईदगाह को हटाने और पूरी 13.37 एकड़ जमीन को श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट को सौंपने की भी मांग की है। इस मामले को लेकर गुरुवार को तकरीबन दो घंटे तक सुनवाई चलती रही। इस बीच शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के सचिव तनवीर अहमद की मौजूदगी भी वहां पर देखी गई। 

Latest Videos

संस्थान को समझौता करने का अधिकार नहीं
वादी पक्ष की ओर से कहा गया कि शाही मस्जिद कमेटी से श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के द्वारा 1968 में समझौता किया गया था। जबकि इस मामले में संस्थान को समझौता करने का कोई भी अधिकार ही नहीं है। लिहाजा यह समझौता रद्द कर पूरी की पूरी जमीन को ट्रस्ट को सौंप दिया जाए। वहीं मामले में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से अधिवक्ता जीपी निगम की ओर से कहा गया कि यह वाद चलने योग्य ही नहीं है। अदालत में वादी को वाद के रूप में रिवीजन नहीं दाखिल करना था। बल्कि अपील दाखिल करनी थी। इस मामले में पहले अपील दाखिल की गई फिर उसे रिवीजन में कन्वर्ट किया गया। यह बिल्कुल भी न्यायसंगत नहीं है। 

बीजेपी सांसद ने राज ठाकरे को दी अयोध्या की सीमा में न घुसने देने की चुनौती, कहा- पहले हाथ जोड़कर मांगे माफी

भागीरथी पर्यटक आवास का हुआ उद्घाटन, जानिए क्या है इसकी खासियत

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री