यूपी निकाय चुनाव आरक्षण पर फिर टली सुनवाई, 24 दिसंबर मिली अगली तारीख

Published : Dec 23, 2022, 05:18 PM IST
यूपी निकाय चुनाव आरक्षण पर फिर टली सुनवाई, 24 दिसंबर मिली अगली तारीख

सार

यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद 24 दिसंबर अगली तारीख दी गई है। बता दें कि कल यानि की शनिवार को मामले पर फैसला नहीं आया तो सुनवाई शीतकालीन अवकाश के बाद होगी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव पर 2022 को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई कल यानि कि 24 दिसंबर तक के लिए टल गई है। बता दें कि अगर कल भी मामला फाइनल नहीं हुआ तो मामले की सुनवाई शीतकालीन अवकाश के बाद होगी। वहीं 25 दिसंबर से शीतकालीन अवकाश शुरू हो रहा है। निकाय चुनाव में आरक्षण के मुद्दे पर कोर्ट में बीते गुरुवार को सुनवाई की गई थी। लेकिन समय की कमी के कारण सुनवाई पूरी नहीं हो पाई थी। जिसके बाद कोर्ट ने आज यानि कि शुक्रवार को ओबीसी आरक्षण मामले में सुनवाई की थी।

कल फिर होगी मामले पर बहस
बता दें कि इस दौरान ओबीसी आरक्षण मामले पर कोर्ट ने दोनों पक्षों की बात सुनी थी। लेकिन समय की कमी के कारण कोर्ट ने नई तारीख देते हुए 24 दिसंबर को मामले की सुनवाई की तारीख तय की है। वहीं 24 द‍िसंबर तक नगर निकाय चुनाव की अध‍िसूचना जारी करने पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। याची ने सरकार पर आरोप लगाया है कि ओबीसी आरक्षण प्रक्रिया को निकाय चुनाव में नहीं लागू किया है। वहीं वैभव पांडेय और अन्य के नाम से दाखिल याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला दिया गया है। 

आज भी नहीं आया फैसला
निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए सर्वोच्च अदालत ने ट्रिपल टेस्ट का फॉर्म्युला अपनाने को कहा था। सरकार पर आरोप है कि बिना ट्रिपल टेस्ट के रैपिड टेस्ट के आधार पर आरक्षण तय किया गया हैं। वहीं सरकार ने कोर्ट को आश्वस्त करते हुए कहा है कि ओबीसी आरक्षण की संवैधानिक व्यवस्था का निकाय चुनाव में पूरी तरह से पालन किया गया है। सरकार द्वारा दाखिल जवाब में कहा गया कि लागू आरक्षण व्यवस्था निकाय चुनाव में किसी भी पक्ष का अहित नहीं होगा। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने इस मामले में अगली तारीख कल यानी 24 दिसम्बर की अगली तारीख दी है। 

दहेज के लिए हैवान बना मर्चेंट नेवी अफसर, पत्नी को पीटने के बाद करता ऐसा काम, पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हिंदू युवती को हुआ 3 बच्चों की मां से प्यार, सहारनपुर में समलैंगिक रिश्ते का अनोखा ट्विस्ट
रामपुर जेल में क्या हो रहा है? आजम खान ने डॉक्टरों से मिलने से क्यों किया इनकार!