सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार-टैंकर की जोरदार भिड़ंत, मौके पर 4 लोगों की मौत के साथ 2 हुए घायल

सुलतानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार-टैंकर की जोरदार भिड़ंत से मौके पर चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी पुलिस ने देते हुए कहा कि परिवार अपने कार में सवार होकर लखनऊ जा रहा था।

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार और टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें मौके पर ही चार की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि एक परिवार अपने कार में सवार होकर लखनऊ जा रहा था। इसी दौरान टैंकर और कार की बीच भिड़ंत हुई। मौके पर ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। एक्सप्रेस वे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।

लखनऊ जा रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार बलिया जिला के ग्राम वरोवा निवासी डॉ. डीके वर्मा अपनी पत्नी सीमा (35), पुत्र अभिज्ञान (10), श्याम नारायण (40), जय (14) और सुप्रिया (21) के साथ कार में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि  इसी दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टैंकर और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में जय व श्यामनारायण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तो वहीं दूसरी ओर अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान सुप्रिया और अभिज्ञान ने दम तोड़ दिया।

Latest Videos

पति-पत्नी का चल रहा इलाज
थानाध्यक्ष दोस्तपुर अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और वर्मा उनकी पत्नी सीमा का इलाज चल रहा है। एक झटके माता पिता ने अपने बच्चों को खो दिया। इलाज के बाद होश आने के बाद इन पीड़ितों पर क्या बीतेगी यह वहीं समझ सकते है। आए दिन एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटनाएं सामने आती रहती है। बीते मंगलवार को भी कुशीनगर में एनएच 28 पर हाटा कोतवाली के बघनाथ चौराहे पर बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस भयावह दुर्घटना से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फतेहपुर में अचानक से अपहरण की घटनाओं की आई बाढ़, सिर्फ पांच दिनों में इतनी लड़कियां हुई लापता

सीएम योगी ने राज्य सरकार के सभी मंत्रियों को दी नसीहत, बोले- मर्यादा में रहें और विवादित बयानबाजी न करें

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules