सार
फतेहपुर जिले में अचानक से अपहरण की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है। शहर में सिर्फ पांच दिनों में चार लड़कियों का अपहरण हो चुका है। पुलिस ने फिलहाल चारों मामलों में केस दर्ज कर अपहृत लड़कियों की छानबीन में जुटी है।
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के जिले फतेहपुर में इस तरह की घटना में इजाफा होने से हर कोई हैरान है। शहर में कम समय में भारी संख्या में लड़कियां के लापता होने की खबर है। इस दौरान जिले में अचानक से अपहरण की घटनाओं में बाढ़ सी आ गई है। यहां मात्र पांच दिनों में कुल चार लड़कियां गायब हो गई है। तीन सदर कोतवाली क्षेत्र में और एक थरियांव थाना इलाके में किडनैपिंग की वारदात सामने आ चुकी है। शहर में लड़कियों की किडनैपिंग के बाद से इलाके के लोगों के अंदर डर आ चुका है।
कॉलेज में अनुपस्थित होने की मिली सूचना
शिकायत के बाद से पुलिस ने चारों मामलों में केस दर्ज कर अपहरण लड़कियों की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अपहरण की पहली वारदात थरियांव इलाके से सामने आई है। जहां आठ जून से बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा लापता है। इसकी जानकारी उसके परिजनों को कॉलेज में अनुपस्थित होने की सूचना मिली। तभी परिजनों को पता चला कि बहिला का पुरवा गांव का रहने वाला आरोपी अमन ने छात्रा को किडनैप कर लिया है।
बहाने से लड़की को बुलाकर किया अपहरण
किडनैंपिग की दूसरी वारदात सदर कोतवाली इलाके की है। इस घटना वाले दिन यानी 10 जून की सुबह कोचिंग करने राधा नगर गई दसवीं की नाबालिग छात्रा को पड़ोस के रिंकू पाल ने अगवा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में लापता छात्रा के मां की तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। वहीं तीसरी वारदात भी सदर कोतवाली इलाके की है। यहां एक मोहल्ले की 17 वर्षीय लड़की का 11 जून से कुछ पता नहीं चला है। पिता ने मेरठ जिले के अतुल के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसा बताया जा रहा है कि अतुल घरों में गैस की पाइप लाइन डालने का काम करताा है। बहाने से बेटी को बुलाया और अपहरण कर के ले गया।
मुकदमा दर्ज कर लड़कियों की तलाश में जुटी पुलिस
चौथी अपहरण की वारदात भी सदर कोतवाली क्षेत्र की है। राधानगर चौकी क्षेत्र में भी 17 वर्षीय लड़की नौ जून से लापता है। लापता लड़की के पिता ने एफआईआर में बताया कि पड़ोसी अनूप लोधी के घर कोतवाली इलाके के सैदाबाग का रहने वाले दीपक लोधी का आना जाना था। आरोप लगाया कि नौ जून की दोपहर दीपक, उसकी मां माया देवी और पिता ओम प्रकाश उसकी नाबालिग बेटी का अपहरण कर ले गए है। इतना ही नहीं घर से 25 हजार रुपए और तीन लाख के सोने-चांदी के जेवर भी गायब हैं। शहर की पुलिस ने चारों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लड़कियों की तलाश में जुट गई है।
जानिए क्या है यूपी ट्रांसफर पॉलिसी 2022, किन-किन कर्मचारियों के होंगे तबादले