लखीमपुर खीरी में ट्रक और रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत, मौके पर 4 की मौत व 5 गंभीर रूप से घायल

Published : Jun 24, 2022, 03:24 PM IST
लखीमपुर खीरी में ट्रक और रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत, मौके पर 4 की मौत व 5 गंभीर रूप से घायल

सार

लखीमपुर में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां धौरहरा में एनएच 730 पर थाना ईसानगर क्षेत्र के भरेठा के पास धौरहरा से आ रही रोडवेज बस की टक्कर लखीमपुर से जा रही ट्रक से हो गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से सड़क हादसे के मामले सामने आ रहे है। इसी कड़ी में राज्य के लखीमपुर खीरी जिले में शुक्रवार को बड़ी दुर्घटना हो गई। जहां धौरहरा में एनएच-730 पर थाना ईसानगर इलाके के भरेठा के पास से आ रही रोडवेज बस की टक्कर लखीमपुर से जा रहे ट्रक से हो गई। इस हादसे में दो लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि दो की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। यानी सड़क दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

गंभीर मरीजों को हायर सेंटर किया गया रेफर
जानकारी के अनुसार इस हादसे में मौके पर हुई मौत में रोडवेज बस का ड्राइवर भी शामिल है। इतना ही नहीं हादसे में दो लोगों की मौके पर दबकर मौत हो गई। वहीं दो की सीएचसी खमरिया में मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी खमरिया ले जाया गया। यहां 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तो वहीं दूसरी ओर एक लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

हादसे के बाद मृतकों के घर में मचा कोहराम
नेशनल हाईवे पर सुबह एक अनुबंधित रोडवेज बस धौरहरा से लखीमपुर खीरी जा रही थी। इसी दौरान ईसानगर थाना इलाके से भरेठा गांव के पास ट्रक और बस की जोरदार टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को देने के बाद घायल लोगों की मदद करने में लग गए। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तो वहीं दूसरी ओर घटना के बाद से मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है। 

24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुलझाई दुष्कर्म की गुत्थी, मासूम बच्ची को देर रात अगवा कर ले गया था आरोपी

पीलीभीत: खाली प्लॉट में खेल रही किशोरी को खेत में ले जाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, 1 महीने बाद दर्ज हुई FIR

युवक शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने उठाया बड़ा कदम

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Unnao Rape Case: पिता के बचाव में कुलदीप सेंगर की बेटी ने उठाए 3 सबसे बड़े सवाल
दो शादियों के जाल में फंसा युवक, अपनी ही ‘मौत’ रच डाली, फिल्मी स्टाइल में हुआ खुलासा