भारतीय दूर संचार विभाग के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगी है। केबिल के बंडलों, केमिकल, सोलर पैनल, पुराने एसी, परिसर स्थित पेड़ों आदि के चपेट में आने से ऊंची-ऊंची लपटों ने आस-पास के कई घरों को अपनी जद में ले लिया है। भयभीत लोग घर छोड़कर पलायन कर गए हैं।
जौनपुर (Uttar Pradesh)। भारतीय दूर संचार विभाग के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। आग की ऊंची-ऊंची लपटों ने आस-पास के कई घरों को अपनी जद में ले लिया है। भयभीत लोग घर छोड़कर दूसरे जगह चले गए हैं। विभाग के अनुसार आग से सुरक्षा गार्डों की दो रायफल समेत आठ करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।
शार्ट सर्किट से लगी आग
नगर के ईशापुर स्थित भारतीय दूर संचार विभाग के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगी है। केबिल के बंडलों, केमिकल, सोलर पैनल, पुराने एसी, परिसर स्थित पेड़ों आदि के चपेट में आने से ऊंची-ऊंची लपटों ने आस-पास के कई घरों को अपनी जद में ले लिया है। भयभीत लोग घर छोड़कर पलायन कर गए हैं।
दोपहर तक नहीं बुझी आग
रात दो बजे से लगी आग दोपहर तक पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है। जौनपुर अग्निशमन विभाग ने सफलता न मिलने पर वाराणसी से भी मदद के लिए अग्निशमन दस्ते को बुलाया है।
इस तरह लगी आग
गोदाम किराए के भवन में था। विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर परिसर से बाहर निकालने के लिए कई बार आवेदन भी दिया गया था। जानकारी होने पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बाउंड्रीवाल को तोड़कर बनाई गई जगह
जेसीबी से बाउंड्रीवाल को तोड़कर जगह बनाया गया है। इससे बंडल के बंडल कुछ तार को बचा लिया गया। आग ने अंदर रखे तार को पूरी तरह आगोश में ले रखा था। विभाग के अनुसार आग से सुरक्षा गार्डों की दो रायफल समेत आठ करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।