BSNL गोदाम में लगी भीषण आग, आग की जद में आए कई मकान, घर छोड़कर भागे लोग,8 करोड़ से अधिक का नुकसान

भारतीय दूर संचार विभाग के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगी है। केबिल के बंडलों, केमिकल, सोलर पैनल, पुराने एसी, परिसर स्थित पेड़ों आदि के चपेट में आने से ऊंची-ऊंची लपटों ने आस-पास के कई घरों को अपनी जद में ले लिया है। भयभीत लोग घर छोड़कर पलायन कर गए हैं। 
 

Ankur Shukla | Published : Jan 27, 2020 7:44 AM IST


जौनपुर (Uttar Pradesh)। भारतीय दूर संचार विभाग के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। आग की ऊंची-ऊंची लपटों ने आस-पास के कई घरों को अपनी जद में ले लिया है। भयभीत लोग घर छोड़कर दूसरे जगह चले गए हैं। विभाग के अनुसार आग से सुरक्षा गार्डों की दो रायफल समेत आठ करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।

शार्ट सर्किट से लगी आग
नगर के ईशापुर स्थित भारतीय दूर संचार विभाग के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगी है। केबिल के बंडलों, केमिकल, सोलर पैनल, पुराने एसी, परिसर स्थित पेड़ों आदि के चपेट में आने से ऊंची-ऊंची लपटों ने आस-पास के कई घरों को अपनी जद में ले लिया है। भयभीत लोग घर छोड़कर पलायन कर गए हैं। 

Latest Videos

दोपहर तक नहीं बुझी आग
रात दो बजे से लगी आग दोपहर तक पूरी तरह से नहीं बुझ पाई है। जौनपुर अग्निशमन विभाग ने सफलता न मिलने पर वाराणसी से भी मदद के लिए अग्निशमन दस्ते को बुलाया है।

इस तरह लगी आग
गोदाम किराए के भवन में था। विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर परिसर से बाहर निकालने के लिए कई बार आवेदन भी दिया गया था। जानकारी होने पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

बाउंड्रीवाल को तोड़कर बनाई गई जगह
जेसीबी से बाउंड्रीवाल को तोड़कर जगह बनाया गया है। इससे बंडल के बंडल कुछ तार को बचा लिया गया। आग ने अंदर रखे तार को पूरी तरह आगोश में ले रखा था। विभाग के अनुसार आग से सुरक्षा गार्डों की दो रायफल समेत आठ करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?