
संभल: थाना बनियाठेर क्षेत्र में बुधवार की शाम कैदियों से भरी पुलिस की गाड़ी पर असलहाधारी बदमाशों ने हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायारिंग करते हुए तीन कैदियों को छुड़ा ले गए। इस दौरान गोली लगने से दो सिपाही घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिले में नाकाबंदी की गई है। पुलिस की कई टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।
एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि, मुरादाबाद जेल से 24 कैदियों को पेशी पर बुधवार को चंदौसी लाया गया था। पेशी होने के बाद कैदियों को वैन से मुरादाबाद वापस ले जाया जा रहा था। लेकिन शाम करीब साढ़े पांच बजे बनियाठेर थाना इलाके में धन्नूमल तिराहे के पास घात लगाकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। वैन पर मौजूद सिपाही बृजपाल व हरेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। गोली लगने से दोनों घायल हो गए। इसके बाद बदमाशों ने तीन कैदियों को साथ लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने सिपाहियों की राइफल भी लूटी है।
घटना के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सिपाहियों को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फरार कैदी कमल बहादुर, शकील व धर्मपाल की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।
मुजफ्फरनगर में भी ऐसे ही हुआ था हमला
मुजफ्फरनगर जिले में बीते दो जुलाई को मिर्जापुर से पेशी पर लाए गए कुख्यात अपराधी रोहित सांडू को बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर छुड़ा लिया था। इस दौरान गोली लगने से दरोगा दुर्ग विजय सिंह की मौत हुई थी। जबकि एक सिपाही घायल हुआ था। सोमवार रात पुलिस ने रोहित सांडू को मुठभेड़ में मार गिराया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।