संभल में पुलिस वैन पर हमला कर कैदियों को छुड़ा ले गए बदमाश, गोली लगने से दो सिपाहियों की मौत

मुजफ्फरनगर की तरह एक बार फिर हुआ पुलिस की गाड़ी पर हमला। बदमाश फायरिंग करते हुए तीन कैदीयों को छुड़ा ले गए। गोली लगने से 2 सिपाहियों की मौत हो गयी है। 

संभल: थाना बनियाठेर क्षेत्र में बुधवार की शाम कैदियों से भरी पुलिस की गाड़ी पर असलहाधारी बदमाशों ने हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायारिंग करते हुए तीन कैदियों को छुड़ा ले गए। इस दौरान गोली लगने से दो सिपाही घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिले में नाकाबंदी की गई है। पुलिस की कई टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं। 

एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि, मुरादाबाद जेल से 24 कैदियों को पेशी पर बुधवार को चंदौसी लाया गया था। पेशी होने के बाद कैदियों को वैन से मुरादाबाद वापस ले जाया जा रहा था। लेकिन शाम करीब साढ़े पांच बजे बनियाठेर थाना इलाके में धन्नूमल तिराहे के पास घात लगाकर बैठे अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। वैन पर मौजूद सिपाही बृजपाल व हरेंद्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। गोली लगने से दोनों घायल हो गए। इसके बाद बदमाशों ने तीन कैदियों को साथ लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने सिपाहियों की राइफल भी लूटी है। 

Latest Videos

घटना के बाद इलाके के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सिपाहियों को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फरार कैदी कमल बहादुर, शकील व धर्मपाल की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। 

मुजफ्फरनगर में भी ऐसे ही हुआ था हमला

मुजफ्फरनगर जिले में बीते दो जुलाई को मिर्जापुर से पेशी पर लाए गए कुख्यात अपराधी रोहित सांडू को बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर छुड़ा लिया था। इस दौरान गोली लगने से दरोगा दुर्ग विजय सिंह की मौत हुई थी। जबकि एक सिपाही घायल हुआ था। सोमवार रात पुलिस ने रोहित सांडू को मुठभेड़ में मार गिराया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर