
सीतापुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में बीते सोमवार को तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश देखने को मिली। जिसके चलते कई स्थानों पर हुए बड़े नुकसान की तस्वीरें भी सामने आईं। इसी बीच यूपी के सीतापुर जिले से आंधी-तूफान और बारिश में हुए नुकसान का एक बड़ा मामला सामने आया, जहां सोमवार रात भारी बारिश के कारण दीवार ढहने की दो घटनाओं में दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
दीवार ढहने से 3 की हुई मौत
सोमवार को यूपी की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हुई। इस बीच अलग अलग स्थानों से हादसे से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आईं। सुबह से शुरू हुई भारी बारिश ने रात होते होते यूपी के सीतापुर जिले के दो बच्चों और एक महिला को मौत के मुंह में ढ़केल दिया। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात भारी बारिश के कारण दीवार ढहने की दो घटनाओं में दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक, पहली घटना घटना मिश्रिख क्षेत्र के अमतामऊ गांव में हुई, जहां भारी बारिश के कारण दीवार ढहने से दो बच्चों, सुदामा (एक वर्ष) और केशकली (तीन साल) की मौत हो गई।
बुजुर्ग महिला की दिवार गिरने से हुई मौत
उन्होंने बताया कि घटना में बच्चों की मां व बड़ी बहन घायल हो गई और उन्हें मिश्रिख के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। दूसरी घटना हरगांव थाना क्षेत्र से सामने आई है, जहां 66 वर्षीय फूलमती नाम की एक महिला की घर की दीवार गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना में फूलमती की पोती गंभीर रूप से घायल हुई है और उसका इलाज जारी है।
महोबा: बारिश में लापरवाही से भीगे 15 हजार सरकारी चावल के बोरे, जवाब से बच रहे अधिकारी
यूपी के लोगों को बारिश ने दिलाई राहत, आंधी-बारिश के चलते उन्नाव में बीएसएनएल का टावर हुआ टेढ़ा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।