यूपी के लोगों को बारिश ने दिलाई राहत, आंधी-बारिश के चलते उन्नाव में बीएसएनएल का टावर हुआ टेढ़ा

ठंडी हवाओं से बदला मौसम का मिजाज और बारिश ने दिलाई लोगों को गर्मी से राहत यूपी के सभी जिलों में बारिश होने की आशंका यूपी के कई जिलों को किया गया ऑरेंज अलर्ट

 

/ Updated: May 23 2022, 08:11 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मौसम की नेमत अभी बरसती रहेगी. आसमान से आग बरसने का सिलसिला इस हफ्ते गुरुवार तक थमा रहेगा. इस दौरान यूपी के लगभग सभी जिलों में कमोबेश बारिश होती रहेगी. आंधी और बारिश के कारण मौसम ठंडा बना रहेगा. ठंडी हवाओं से मिजाज तर होता रहेगा. मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक गुरुवार के बाद मौसम साफ होने लगेगा और फिर से धीरे-धीरे गर्मी अपने शबाब पर आती जायेगी.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में तूफान ने एक बार फिर लोगों के साथ-साथ इस बार बीएसएनएल मोबाइल टावर टेढ़ा हो गया है, इससे आंधी और तूफान की रफ्तार का अंदाज़ा लगया जा सकता है।  बता दें कि बस्ती के बीच लगे टावर के टेढ़े होने से बढ़ा खतरा मंडरा रहा है।

 हालांकि, जानकारी के लिए बता दें कि जो टावर टेढ़ा हुआ है वो अचलगंज कस्बे के बीच में लगा है, जिससे वहां के लोगों में खौफ की स्थिति पैदा हो गई है।

पिछले दो-तीन दिनों से जारी आंधी-बारिश का सिलसिला गुरुवार तक जारी रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में ये बदलाव आया है. आज सोमवार की भोर में भी कई जिलों में बारिश हुई. मेरठ और संभल में तो बारिश हुई ही लेकिन, पश्चिमी यूपी के लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. पश्चिमी यूपी के उपर बादलों का जमघट है जो रूक-रूककर बारिश देते रहेंगे. इस दौरान तेज आंधी का भी सामना करना पड़ सकता है. मौसम के इस बदलाव से गर्मी तो गायब हो गयी है लेकिन आंधी-बारिश से जान माल को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. तेज घुमावदार हवा के झोंके पेड़ों को गिरा दे रहे हैं. सूबे में अभी तक कई जानों जा चुकी हैं और संपत्ति को भी नुकसान हुआ है.