हेलीकॉप्‍टर क्रैश होना साजिश या हादसा? केशव मौर्य ने कही बड़ी बात

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसा था या कोई साजिश, इसके जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी को भारतीय सेना पर गर्व और भरोसा है। मेरे स्तर पर ऐसा कुछ भी बोलना उचित नहीं है। यदि कोई साजिश की गई होगी तो क्या आप समझते हैं कि भारतीय सेना उसे माफ कर देगी। 

आगरा: CDS बिपिन रावत (Bipin rawat)को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर के क्रेश (Helicopter Crash) होने पर निधन को लेकर बुधवार से ही इंटरनेट मीडिया पर तमाम तरह की बातें चल रही हैं। कोई इसे दुश्‍मन की साजिश करार दे रहा है तो कोई कुछ और। इन सब पर डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav maurya)ने बहुत साफ शब्‍दों में कहा कि हेलीकॉप्‍टर क्रेश होना अगर कोई साजिश होती तो आप क्या सोचते हैं कि भारतीय सेना माफ कर देगी?

हेलीकॉप्‍टर के पायलट शहीद विंग कमांडर पृथ्‍वी सिंह चौहान के घर पर गुरुवार दोपहर पहुंचे उत्‍तर प्रदेश के उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिता सुरेंद्र सिंह को हिम्‍मत बंधाई। साथ ही परिवार के अन्‍य सदस्‍यों से बातचीत की। इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये बेहद दुखद घटना है। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसा था या कोई साजिश, इसके जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि सभी को भारतीय सेना पर गर्व और भरोसा है। मेरे स्तर पर ऐसा कुछ भी बोलना उचित नहीं है। यदि कोई साजिश की गई होगी तो क्या आप समझते हैं कि भारतीय सेना उसे माफ कर देगी। 

Latest Videos


उन्‍होंने कहा कि ये परिवार भाजपा से जुड़ा रहा है। इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी इस परिवार के साथ है। डिप्‍टी सीएम के साथ भाजपा जिलाध्‍यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह और शहर अध्‍यक्ष भानु महाजन भी थे। इधर डिप्‍टी सीएम आगरा कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे लेकिन विंग कमांडर पृथ्‍वी सिंह की शहादत पर इस कार्यक्रम को रद्द कर वे न्‍यूआगरा स्थित उनके आवास पर पहुंच गए। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि जानकारी ये मिली है कि शाम तक पार्थिव देह आगरा पहुंच जाएगी।

CM योगी समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकाप्टर हादसे में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और अन्य सैन्यकर्मियों के निधन से बुधवार को हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई। हेलीकाप्टर में जनरल बिपिन रावत की पत्‍नी मधुलिका समेत कुल 14 लोग सवार थे। भारतीय वायुसेना के अनुसार हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्‍नी समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सहित विभिन्न दलों के ने गहरा शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और शौर्य को नमन किया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi