लखनऊ: उदयपुर की घटना के बाद यूपी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस अफसरों को सतर्क रहने के मिले निर्देश

 मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में नुपुर शर्मा का समर्थन करने के बाद एक व्यक्ति की निर्मम हत्या (Murder) कर दी गई। जिसके बाद यूपी में भी हाई अलर्ट (High Alert) जारी किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG LO Prashant Kumar) ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

लखनऊ: देश के अलग अलग राज्यों में बीते दिनों भाजपा की निष्काशित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान के लेकर शुरू हुए विरोध की आग अभी भी शांत होने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में नुपुर शर्मा का समर्थन करने के बाद एक व्यक्ति की निर्मम हत्या (Murder) कर दी गई। जिसके बाद यूपी में भी हाई अलर्ट (High Alert) जारी किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार (ADG LO Prashant Kumar) ने बताया कि सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

माहौल खराब करने वालों के साथ सख्ती से निपटेगी पुलिस
नुपुर शर्मा की ओर से पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान के बाद बीते दिनों उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में विरोध के नाम पर आगजनी, पथराव व तोड़फोड़ की गई। अब उदयपुर से सामने आई घटना के बाद यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। घटना के बाद एक तरफ देश भर में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने यूपी की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों से सख्ती के साथ निपटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षेत्र में फूट पेट्रोलिंग करने और गहन चेकिंग करने के लिए भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि यूपी में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

Latest Videos

हत्या के बाद जारी किया गया था वीडियो, सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर
राजस्थान के उदयपुर में हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार समेत मामले को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है। ऐसे में यूपी पुलिस को अलर्ट मोड पर रखने के साथ ही प्रदेश की पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है। सोशल मीडिया के जरिए मामले को तूल देने या वीडियो जारी कर हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस टीम पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। आप को बताते चलें कि राजस्थान के उदयपुर में नुपुर शर्मा के विवादित बयान का समर्थन करने पर दर्जी कन्हैयालाल की गला काटकर हत्या कर दी गई। मंगलवार को दो युवक कपड़े का नाप देने के बहाने उसकी दुकान पर पहुंचे और उस पर धारदार हथियार से वार कर दिए। ताबड़तोड़ वार से उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई। हमले में दुकान पर काम करने वाला उसका साथी ईश्वर सिंह भी गंभीर घायल हो गया। उसका एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara