कोरोना के चलते 10 मई से 4 जून तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में छुट्‌टी, जिला अदालतें भी नहीं खुलेंगी

अब तक 11,51,571 ठीक हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से बीते 30 अप्रैल को एक्टिव केस की संख्या सर्वाधिक थी, जब प्रदेश में 03 लाख 10 हजार 783 केस थे। आज 6 दिन की अवधि में इसमें 50 हजार से अधिक की गिरावट आई है। 24 घंटे में 2,25,670 टेस्ट किए गए, इसमें 1,12,000 RT-PCR के माध्यम से की गई है।

प्रयागराज (Uttar Pradesh) । 10 मई से अब इलाहाबाद हाईकोर्ट और जिला अदालतें नहीं खुलेंगी। इससे पहले गर्मी की छुट्टियां पहली जून से होती थीं। लेकिन अब 4 जून तक छुट्टी रहेगी। बार एसोसिएशन ने कोरोना से बचाव के लिए गर्मी की छुट्टी जल्द घोषित करने की मांग उठाई थी। बता दें कि एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक कोर्ट ने 20 दिन पहले ही गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। 

24 घंटे में 26 हजार से अधिक केस
बीते 24 घंटे में कुल 26,780 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। जबकि 353 की मौत हुई है। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 28,902 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में मौत का आंकड़ा अब 14,501 पहुंच गया है। मौजूदा समय में 2,59,844 मरीज एक्टिव हैं, यानी उनका इलाज चल रहा है।

Latest Videos

अब तक ठीक हो हैं 11,51,571 मरीज
अब तक 11,51,571 ठीक हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के हिसाब से बीते 30 अप्रैल को एक्टिव केस की संख्या सर्वाधिक थी, जब प्रदेश में 03 लाख 10 हजार 783 केस थे। आज 6 दिन की अवधि में इसमें 50 हजार से अधिक की गिरावट आई है। 24 घंटे में 2,25,670 टेस्ट किए गए, इसमें 1,12,000 RT-PCR के माध्यम से की गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस