मथुरा डीएम के खिलाफ हाईकोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट, जानिए क्या है पूरा मामला

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा जिलाधिकारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने यह आदेश बृजमोहन शर्मा और तीन अन्य लोगों द्वारा दायर अवमानना याचिका पर दिया है। 

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अदालती आदेश की अवमानना को लेकर मथुरा के जिलाधिकारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। मथुरा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के साथ ही मामले की अगली सुनवाई पर उन्हें कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिए गए हैं। कोर्ट ने यह आदेश बृजमोहन शर्मा और तीन अन्य लोगों द्वारा दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई के बीच यह आदेश दिए हैं। न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव की ओर से कहा गया कि डीएम की ओर से जो आदेश 18 अप्रैल 2022 को पारित किया गया वह कुछ और नहीं बल्कि तिरस्कारपूर्ण कृत्य है। न्यायमूर्ति ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि अधिकारी अदालत की ओऱ से दिए आदेश की भाषा और मंशा को नहीं समझ पाए। 

6 सितंबर 2021 को रद्द किया था पुराना आदेश 
आपको बता दें कि अदालत ने 6 सितंबर 2021 को 22 जुलाई 2016 के आदेश को रद्द किया था। इसमें प्रतिवादियों ने आवेदकों को पेंशन का भुगतान इस आधार पर मना कर दिया कि नियमित होने से पूर्व की उनके सेवाओं को पात्रता सेवा के तौर पर नहीं गिना जाएगा, जिससे की वे पुरानी पेंशन योजना का लाभ पा सकें। अदालत की ओर से 6 सितंबर 2021 को जारी किए गए अपने आदेश में कहा गया था कि बहुत लंबे समय तक की सेवाओं को सेवा पात्रता की गणना करने के दौरान नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इसी के साथ अदालत की ओर से 1996 में दी गई सेवाओं के अनुसार पेंशन भुगतान करने के निर्देश दिए गए। इस मामले में जब आदेश का अनुपालन नहीं हुआ तो याचिकाकर्ताओं ने अवमानना की याचिका भी दाखिल की इसी को लेकर अदालत ने 11 फरवरी 2022 को विरोधियों को नोटिस जारी किया गया था। 

Latest Videos

अदालत के आदेश को किया गया अनदेखा 
मामले में जब 26 अप्रैल 2022 को सुनवाई हुई तो अदालत ने कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि जिलाधिकारी ने अदालत के आदेश को अनदेखा किया। फिलहाल अब जिलाधिकारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया है। 

एकजुट हो रहे कई राज्यों के किसान, लखीमपुर खीरी में बड़े प्रदर्शन की है तैयारी!

स्कूल जाने के दौरान हुई मुलाकात के बाद नाबालिग से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर खुला ये राज

नौकरी ज्वाइन करने आई नर्स का शव दीवार से लटकता मिला, युवती के मामा ने लगाया ये गंभीर आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी