
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश). इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद यूपी एसआई भर्ती 2017 का रिजल्ट रद्द कर दिया गया है। अब नए सिरे से रिजल्ट जारी किया जाएगा। बता दें, इस भर्ती में चयनित हुए अभ्यर्थी ट्रेनिंग लेकर पोस्टिंग भी पा चुके हैं।
बता दें, 2017 में दरोगा पद की भर्ती के लिए 2707 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसकी परीक्षा के बाद कई बार संशोधित परिणाम जारी किए गए। आखिरी बार 28 फरवरी 2019 को इसका फाइनल रिजल्ट जारी किए गए थे, जिसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग पर भेज दिया गया। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें पोस्टिंग भी दे दी गई।
28 फरवरी 2019 को जारी हुए फाइनल रिजल्ट के खिलाफ हाईकोर्ट में 130 याचिकाएं दाखिल हुईं थीं। इसमें सामान्यीकरण और गलत उत्तरों के आधार पर परीक्षा परिणामों को चुनौती दी गई थी। इन्हीं याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने बुधवार को सभी शिकायतों का निस्तारण करके फिर से परिणाम जारी करने के आदेश दिए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।